घायल श्वानों के इलाज और आश्रय की करे सरकार व्यवस्था
ऐनिमल फ़ीडर्स संस्था ने निरीह घायल जीवों के लिए उठाई मांग
अलीगढ़। ऐनिमल फ़ीडर्स संस्था जो कि पिछले 3 सालों से लगातार जीव जंतुओं की सेवा में लगी हुई है, ने दुर्घटना में घायल निराश्रित श्वानों (कुत्तों) के इलाज और शेल्टर होम बनाने की मांग सरकार से की है।
इस संबंध में मंगलवार को संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से व्यक्तिगत मुलाकात कर प्रभावी ढंग से अपनी बात रखी। एनिमल फीडर्स संस्था के संस्थापक अध्यक्ष यश मणि जैन ने उक्त जानकारी यहां धीरज पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि
दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि पिछले दिनो एक बाइक सवार की लापरवाही से स्वान की रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिसे यहां के पशु चिकित्सालय में इलाज करने और रखने से मना कर दिया गया। मजबूर होकर हमारी टीम को उसे अपने सीमित संसाधनों से आगरा ले गई, जहां उसका इलाज करवाया जा रहा है।
इसी गंभीर विषय को लेकर मंगलवार को हमारी टीम का एक प्रतिनिधि मंडल अलीगढ़ में ही एक ही जगह पर बेसहारा दुर्घटनाग्रस्त श्वानोंं के इलाज और उनके पूर्ण स्वस्थ्य होने तक एक आश्रय स्थल बनवाने की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह,नगर आयुक्त अमित आसेरी के अलावा महापौर प्रशांत सिंघल से मिला। प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक पंकज धीरज, शंभू, अनुज, गौरव, केतन, युक्ति, रोहिणी आदि उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों का कहना था की अगर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी चाहें तब ही ये कार्य संभव हो पाएगा। अन्यथा की स्थिति में केवल फाइलों तक ही सीमित हो कर रह जायेगा और सड़क दुर्घटना में घायल श्वान ऐसे ही तड़फते मरते रहेंगे।