व्यापार

कर्ज संकट से जूझ रहे रिलायंस एडीएजी समूह (Anil Dhirubhai Ambani Group) की वित्तीय स्थिति में धीरे-धीरे सुधार

पावर शेयर 1.20 रुपये से 28.23 रुपये के स्तर पर पहुंच गया

कुछ समय पहले तक कर्ज संकट से जूझ रहे रिलायंस एडीएजी समूह (Anil Dhirubhai Ambani Group) की वित्तीय स्थिति में धीरे-धीरे सुधार के संकेत मिल रहे हैं. इसके चलते रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर जमकर उछाल मार रहे हैं. पिछले 4 साल में समूह का यह पावर शेयर 1.20 रुपये से 28.23 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को बीते 4 सालों के दौरान लगभग 2250 फीसदी रिटर्न दे दिया है.

सफलता की नई कहानी लिख रहा स्टॉक  रिलायंस एडीएजी के करवट बदलने से रिलायंस पावर का स्टॉक भी सफलता की नई कहानी लिख रहा है. निवेशक इस स्टॉक की जमकर खरीद कर रहे हैं. पिछले दो हफ्तों में ही यह लगभग 40 फीसदी उछल चुका है. 13 मार्च को इसकी कीमत 20.40 रुपये प्रति शेयर थी और 28 मार्च को बीएसई पर इसकी क्लोजिंग 28.23 रुपये पर हुई. कोविड 19 के बाद से ही स्टॉक का अच्छा प्रदर्शन जारी है. इसका 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 9.14 रुपये है. इस स्तर से यह लगभग 3 गुना ऊपर चला गया है.

34 रुपये का आंकड़ा भी छू सकता है

रिलायंस पावर का आईपीओ जनवरी, 2008 में लॉन्च हुआ था. इसका प्राइस बैंड 405 से 450 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. बीएसई पर इसकी धमाकेदार लिस्टिंग 547.80 रुपये और एनएसई पर 530 रुपये में हुई थी. हाल ही में रिलायंस एडीएजी ने स्टॉक मार्केट को जानकारी दी थी कि वह 425 करोड़ रुपये इकट्ठे करने की कोशिश में लगी हुई है. यह पैसा उधार लेकर इकठ्ठा किया जाएगा. इसके बाद से ही रिलायंस पावर के स्टॉक में लगातार उछाल जारी है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह 34 रुपये का आंकड़ा भी छू सकता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!