वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर मुनिराज संसघ जी का अलीगढ़ मे हुआ भव्य मंगल प्रवेश
जैन वैज्ञानिक सन्त आचार्य निर्भय सागर मुनिराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश शाम चार बजे
अलीगढ़। जैन वैज्ञानिक सन्त आचार्य निर्भय सागर मुनिराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश शाम चार बजे अलीगढ़ में हुआ।आचार्य श्री ने नोएडा से पद विहार करते हुए खुर्जा होते हुए प्रात:नौ बजे अलीगढ़ की सीमा में पुनःएक वर्ष पश्चात प्रवेश किया।मुनिराज संसघ की आहारचर्या मुनिभक्त अनिल जैन श्रीजी ट्रेडर्स के निज निवास ट्यूवेल कॉलोनी पर सम्पन्न हुई।यहां पर सामायिक उपरांत दोपहर मंगल
विहार जी.टी रोड,जेल रोड पुल होते हुए लेखराज नगर जैन मंदिर पहुँचे जहाँ पर प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया के सानिध्य में जैन समाज ने एकत्रित होकर बैंड बाजे के साथ आचार्य श्री की भव्य आगवानी की। इस दौरान लेखराज जैन मन्दिर दर्शन के बाद जैन समाज आचार्य श्री को सेंटर पॉइंट,समद रोड,मीनाक्षी पुल, पड़ाव दुवे,मदार गेट,हाथरस अड्डा होते हुए खिरनी गेट श्री लख्मी चंद पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर पहुँचे । आचार्य श्री संसघ का मंगल विहार टूंडला की ओर चल रहा है कुछ दिनों तक आचार्य संसघ का प्रवास खिरनी गेट जैन मन्दिर मे रहेगा और अपने प्रवचनों से समाज को ज्ञान की गंगा अलीगढ़ में बहाएंगे।इस मौके पर मुनि सेवा समिति के मंत्री विजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन,मीडिया प्रभारी मयंक जैन,अजय कुमार जैन, हरिकांत जैन,प्रदीप जैन,रवींद्र जैन, बसंत कुमार जैन,सुनील जैन,डॉ.पी. के.जैन,सत्यम जैन,ऋषभ जैन,लक्ष्य जैन,शुभ जैन,आरुष जैन,मोहित जैन, गुड्डू जैन,कुणाल जैन,पुष्पेंद्र पाटनी व समाज के महिला पुरूष,बच्चे व भारी संख्या मे अलीगढ़ जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।