ग्रैंड बाजार अलीगढ़ सुपर टी 20 लीग ट्रांसफॉर्म फाइटर्स और सहारा अलीगढ़ ने जीते मैच
विभांशु कुमार और तनिष्क मित्तल प्लेयर ऑफ द मैच बने

एएमयू वेटरंस क्रिकेटरों द्वारा आयोजित ग्रैंड बाजार अलीगढ़ सुपर टी 20 लीग में ट्रांसफार्म फाइटर्स ने गोल्डन ईगल को 3 रन से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रांसफॉर्म फाइटर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए जिसमें जैब रहमान ने 36 रन बनाए गोल्डन ईगल की तरफ से हरी शंकर ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए गोल्डन ईगल की टीम 20 ओवर में 9
विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी गोल्डन ईगल के दीपक चौधरी ने 30 गेंदों में 51 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए मयंक सक्सेना ने 17 गेंदों में 33 रन की पारी खेली 3 चौके और 3 छक्के लगाए फाइटर्स की ओर से विभांशु कुमार और शिवम बघेल ने तीन तीन विकेट लिए विभांशु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।दूसरे मैच में सहारा अलीगढ़ ने जादौन राइडर्स को 33 रन से हरा दिया सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए जिसमें तनिष्क मित्तल ने 35 गेंदों में 61रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 छक्के लगाए अंकुश उपाध्याय ने 25 गेंदों में 38 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 3 छक्के लगाए जादौन राइडर्स की ओर से अमित यादव ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए जादौन राइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी जिसमें हितेश कुमार ने 22 गेंदों में 55 रन की पारी खेली सहारा की ओर से रामू यादव ने 4 विकेट लिए आशीष यादव ने 2 विकेट लिए तनिष्क मित्तल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया मैच में अंपायरिंग शाहिद सैफी और राहुल सिंह ने की स्कोरिंग राजेश सिंह,कृष्णा सिंह ने की कमेंट्री अजय शर्मा ने की।
इस अवसर पर फैसल शेरवानी, अदनान शमशाद,मसूद अमीनी,माजिन जैदी,फाजिल इल्यासी,शुजा कासिम,अनस वरीद,मेराज अहमद,ईरान शाहिद,तहमीद अहमद आदि उपस्थित रहे