
अलीगढ़ पेंशनर दिवस-2024 का भव्य आयोजन मंगलवार को नवीन सभागार कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें अधिकांश विभागों के कार्यालायध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुये। पेंशनर एसोसिएशनों के अध्यक्ष उदयराज सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, शोभा शर्मा ने विभागों द्वारा पेंशनरों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का भुगतान ससमय पर न होने के सम्बन्ध में अप्रसन्नता व्यक्त की। पेंशनर एसोसिएशनों के अध्यक्षों ने अलीगढ़ मण्डल मुख्यालय पर अपर निदेशक एवं कोषागार कार्यालय स्थापित करने की मॉग की व अन्य मांगों के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन प्रस्तुत किया। सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी नबाब अली ने पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोषागार अलीगढ़ में पेंशनरों की पेंशन में प्रत्येक 5 वर्ष बाद 5 प्रतिशत वृद्धि की मॉग की वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार ने पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोषागार अलीगढ़ में पेंशनर अपनी पेंशन व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु कार्यालय में किसी भी समय मिल सकते हैं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने अपने सम्बोधन में पेंशनरों से सदा खुश रहने एवं हँसते रहने की अपील की इस अवसर पर कोषागार परिवार के लेखाकार सुशील चन्द्र गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, गिर्राज किशोर, सुधीर कुमार शर्मा, राजकुमार एवं गजेन्द्र सिंह राणा चतुर्थ श्रेणी कर्मी मुकेश कुमार, राजीव कुमार एवं पुष्पेन्द्र कुमार का योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे।