सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन, 20 जोड़े हुए तय
समाज में वैवाहिक संस्थान को मजबूत करने एवं विवाह योग्य युवक-युवतियों को सही जीवनसाथी चुनने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन

अलीगढ़
समाज में वैवाहिक संस्थान को मजबूत करने एवं विवाह योग्य युवक-युवतियों को सही जीवनसाथी चुनने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन विष्णुपुरी गृह निर्माण कन्या इंटर कॉलेज, बेला मार्ग, अलीगढ़ में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रशांत सिंघल जी (महापौर, अलीगढ़), माननीय श्री विवेक बंसल जी (पूर्व विधायक) एवं माननीय श्रीमती मुक्ता राजा जी (शहर विधायक) द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से किया गया।
संस्था के उपसचिव एवं कार्यक्रम संयोजक श्री विनय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष देशभर से सभी वर्गों एवं जातियों के 415 युवक-युवतियों ने सम्मेलन हेतु आवेदन किया। सम्मेलन में सभी प्रतिभागियों को आपसी परिचय का अवसर दिया गया, जिससे वे अपने अनुकूल जीवनसाथी का चयन कर सकें।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान 20 जोड़े तय हो गए, जबकि कुछ जोड़ों की बातचीत जारी है। जो जोड़ 15 फरवरी तक तय हो जाएंगे, उनका विवाह 22 फरवरी को संस्था द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
संस्था द्वारा सभी जोड़ों की समुचित जांच-पड़ताल के उपरांत ही विवाह संपन्न कराए जाएंगे।
संस्था के सचिव श्री चंद्र मोहन मित्तल ने बताया कि इस वर्ष से डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए एक नई पहल की गई है, जिसके अंतर्गत सम्मेलन में शामिल युवक-युवतियों के बायोडाटा संस्था की आधिकारिक वेबसाइट
www.shribhakthanumantrust.in पर प्रकाशित किए जाएंगे। इससे दूर-दराज के परिवार भी ऑनलाइन योग्य वर-वधू की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और समय की बचत होगी।
संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग ने घोषणा की कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से बनने वाले सभी जोड़ों का विवाह पूर्णतः निशुल्क कराया जाएगा। साथ ही प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को गृहस्थी का आवश्यक सामान भी संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा। संस्था की नीति के अनुसार वर-वधू पक्ष से किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं ली जाती और विवाह सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाते हैं।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाना, जाति-धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग प्रदान करना है। इसके लिए सम्मेलन में व्यवस्थित परिचय सत्र आयोजित किए गए तथा सभी अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर संरक्षक हरिशंकर अग्रवाल, अध्यक्ष अशोक गर्ग, प्रदीप अग्रवाल गुड्डू, चैयरमेन सौरभ बालजीवन, डी.के. अग्रवाल, अनूप गुप्ता, मनीष गर्ग, डी.सी. गुप्ता, नितिन स्वरूप, प्रदीप अग्रवाल मिल्कवार, पवन गर्ग डोर लाइन, डा. अनिल वार्ष्णेय, एड. हरिओम वार्ष्णेय, विजय पचीसिया, राजेश झा, महिला शाखा अध्यक्ष अकांक्षा मित्तल, वेद प्रकाश मणि, संगीता मित्तल, रेशु अग्रवाल, मनमोहन मित्तल, वरुण अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र मित्तल, संजीव मूर्ति, गौरव अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य



