अलीगढ़

उत्तर प्रदेश दिवस का कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में हुआ भव्य आयोजन

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हमें गंगा-यमुना, राम-कृष्ण, शिव, गंगा-यमुना का सांस्कृतिक विरासत प्रदान की

अलीगढ़ 24 जनवरी 2024 (सू0वि0) उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के  लाभार्थियों को प्रमाण वितरित कर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस भी है। माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वरोजगार स्थापना के पर्यापत अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए विकासोन्मुखी योजनाओं के संचालन के साथ ही मिशन रोजगार के तहत बड़े पैमाने पर स्वरोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार एवं नौकरियां प्रदान की जा रही हैं।माविधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने कहा कि विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक विरासतोंआध्यात्म व असीम संभावनाओं वाला प्रदेश बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थासुदृढ़ कानून व्यवस्था प्रदेश के विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उत्तर प्रदेश का निवासी होने पर गर्व होना चाहिए। यह वह धरती हैजहां भगवान श्रीरामभगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। उन्होंने कहा कि दरअसल हम अपने पर गर्व करना भूल गए हैं। अपने श्रेष्ठता के बोध को भुला बैठे हैं। उसको पानेमानने और जानने के लिए इस तरह के आयोजन का होना अत्यंत आवश्यक है।मा0 एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश सुशासन और सुरक्षा का केंद्र बनने के साथ ही आत्म निर्भरतानारी सुरक्षास्वावलंबन एवं विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश इतिहासअध्यात्मसंस्कृतिसाहित्यकलापर्यटन सभी क्षेत्रों में चमत्कारिक ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए देश ही नहीं अपितु विश्व पटल पर अपने को साबित कर दिखाया है।

मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने सभी को यूपी दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में एवं मा. मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में मिसाल कायम करते हुए विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने जनसामान्य की खुशहाली व उन्नति की कामना करते हुए कहा कि लाभार्थी परियोजनाओं को धरातल पर ले जाकर पात्र एवं जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्राविन्सेज से नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था। उन्होने बताया कि वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश से उत्तरांचल प्रान्त को अलग करके उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की गयी। अथक प्रयास द्वारा भारत में उत्तर प्रदेश आर्थिक क्षेत्र के रूप मे तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश आर्थिक एवं सामाजिक विकासशिक्षा एवं स्वास्थ्यकानून व्यवस्था के क्षेत्र में निरन्तर अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हमें गंगा-यमुनाराम-कृष्णशिवगंगा-यमुना का दोआबअद्वितीय सांस्कृतिक एवं एतिहासिक विरासत प्रदान की है। उन्होंने प्रदेश वासियों के साथ ही उत्तर प्रदेश में निवासित अन्य प्रदेशों के नागरिकों को भी उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं जो इसके विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मौजूदा राजनैतिक नेतृत्वकोविड प्रबंधन एवं प्रयागराज कुम्भ के भव्य आयोजन पर देश-विदेश में थीसिस लिख जा रहा है। उन्होंने ब्लॉक गोण्डा के ग्राम प्रधान तलेसरा गजेन्द्र सिंह द्वारा तैयार गई पुस्तक आईए मेरा गॉव देखिए” का उदाहरण देते हुए कहा कि गॉव में सीसीटीवीअमृत सरोवरसामुदायिक शौचालयपंचायत सचिवालयपुस्तकालयस्कूल-कॉलेजहैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरमनरेगा पार्कओपन जिम समेत अन्य सुविधाएं हैं जो शहर के ही समान हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से आव्हान किया कि ग्राम पंचायत निधि की धनराशि का सदुपयोग करते हुए ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का देश एवं दुनियां में इसलिए सम्मान है कि अब यह बीमारू प्रदेश नहीं रहा अब वह मॉडल प्रदेश बन चुका है। और सह सब कुछ इसलिए संभव हो सका कि जब यहां के निवासियों एवं अधिकारियों ने नेतृत्व की मंशा को धरा पर उतारा। उन्होंने कहा कि यहां जितने भी लोगों को सम्मानित किया गया है इसका मतलग यह नहीं है कि अलीगढ़ में केवल इतने ही लोगों ने उत्कृष्ठ कार्य किये हैं। यहां तो बस उनके प्रतीक के रूप में कुछ लोगों को सम्मानित किया गया है ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। डीएम ने कहा कि आज यह सुखद संयोग है कि उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस भी है। अगर हमने आधी दुनियां की बात करना छोड़ दिया या उनके विकास के बारे में नहीं सोचा तो विकसित भारत का जो संकल्प मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लिया गया है उसे प्राप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर उनके कर्तव्यों का भी बोध कराया। उन्होंने कहा कि जो सबसे बड़ा होता है उसकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होती है। आज उत्तर प्रदेश देश के पॉचवें हिस्से के रूप में अपना प्रतिनिधित्व कर रहा है। इसलिये यहां के निवावियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वह प्रदेश को आगे बढ़ाने में निरन्तर प्रयासरत रहें ताकि 1/5 हिन्दुस्तान आगे बढ़ सके।

लाभार्थियों को मिले प्रमाणपत्र एवं प्रतिभाओं का हुआ सम्मान: उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला उद्योग केन्द्र की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में बंटी कुमारविष्णु शर्माविवेक कुमारविकास कुमाररेशमपाल धनगरगुड्डू कुमारशिवकुमार शर्मा एवं विष्णुकांत झा को टूल किटमुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जतिन शर्माराखी रानागौरवमनोज कुमार शर्मापीएमजीपी योजना में मनोजसचिन गौड़पीएम स्वनिधि योजना में नीरजज्योति वर्मासब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन में रवेन्द्र पालमहेन्द्र पाल एवं कान्ती देवीप्रमोशन ऑफ ऐग्रिकल्चर मैकेनाइजेशन फ़ॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ रेजिडयू के तहत सोमवीर सिंहउपेंद्र सिंह को अनुदान पर कृषि यंत्र का लाभ दिया गया। पीएम स्वनिधि योजना में नीरजज्योति वर्मा को स्वरोजगार स्थापना के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत कमलेशयशोदा देवीसंजीदा बेगम को आवास निर्माण के लिए तीन किस्त उपलब्ध कराई गयीं। पीएम आवास ग्रामीण में जमीला बेगमजुम्मनरजियापिंकी देवी एवं रानीउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत वर्तिका कंसलकनिका कंसलडोलीसयान प्रताप सिंहसुबोध प्रताप सिंह को लाभान्वित किया गया। जेण्डर चैंपियन योजना में राज्य स्तर पर श्रीमती पूजा रानी एथलेटिक्सश्रीमती मेघा बैडमिंटनश्रीमती अनुष्का यादव हॉकीश्रीमती रानी कश्यप फुटवाल एवं श्रीमती भारती शर्मा बॉक्सिंगश्रम विभाग द्वारा रोहित बघेलसुभाष चंद्रशमीमरामगोपाल को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना और लालाराम को कन्या विवाह सहायता योजना से लाभान्वित किया गया। दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा अवधेश कुमारइमदाद अलीनौशादयोगेश कुमार एवं दलवीर सिंहनवाचार व उपलब्धियों के लिए एनआरएलएम द्वारा जूट बैग में श्रीमती पूनम तोमरड्रोन दीदी नीरज कुमारीसीमा सिंहबैंक सखी पूनम कुमारीविद्युत सखी लता सिंह को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत मियांवाकी पद्धति से अमृत वन का निर्माण करने पर विकासखंड गोंडा के ग्राम तलेसरा के प्रधान गजेंद्र सिंहकैमथल के प्रधान पुष्पेंद्र कुमारग्राम गहलउ की महिला प्रधान किरण देवीविश्वकर्मा संकुल का निर्माण करने पर ग्राम प्रधान रायपुर देहली नीरज सिंहग्राम प्रधान कासिमपुर शिवकुमारग्राम प्रधान कारह कादिलपुर प्रवीण कुमार चौहानग्राम पंचायत भवन में पुस्तकालय की स्थापना करने पर ग्राम प्रधान धूमरा उषा देवीग्राम प्रधान लाधौआ संध्या सिंहग्राम प्रधान सिकंदरपुर मछुआ कल्पना देवी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठीक्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमारस्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारीअमित जायसवाल जिला कृषि अधिकारीडीपीआरओ धनंजय जायसवालउप कृषि निदेशक यशराज सिंहउपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में आरना अग्रवाल द्वारा सरस्वती वंदनाब्रह्मकुमारी निशा द्वारा भक्ति गीतकंचन कुमारी एवं सोनू शर्मा द्वारा प्रभु श्री राम आए हैं की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिवनारायण शर्माडीडीओ आलोक आर्य समेत अन्य जनप्रतिनिधिगणजिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक व लाभार्थी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!