21 अक्टूबर को होगा महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य महोत्सव
श्री अग्रवाल युवा संगठन (रजि) द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन
श्री अग्रवाल युवा संगठन (रजि) द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रघुवीर पुरी एक होटल में किया गया । जिसमे आगामी जयंती महोत्सव का भव्य एवं दिव्य स्वरूप रखा गया ।
वर्ष 2023 के जयंती संयोजक राहुल गोयल ने बताया कि आगामी तिथि 21 अक्टूबर दिन शनिवार में श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन श्री अग्रसेन चौक जी. टी. रोड पर किया जाएगा । जिसमे प्रातः 8 बजे महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसके मुख्य यजमान श्रीमती रश्मी अग्रवाल एवं मुकेश अग्रवाल (एलआईसी) रहेंगे ।
संस्था के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल जलेसर ने बताया कि प्रातः 10 बजे से अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा । जिसमे सम्मानित अतिथि के रूप में संपूर्ण भारत वर्ष की औद्योगिक एवं राजनीतिक अग्रभिभूतियोँ का मार्गदर्शन हमें प्राप्त होगा ।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रज्योति पत्रिका के संपादक सी ए विकास अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष पत्रिका का एक नवीन स्वरुप आप सभी को देखने को मिलेगा जिसके साथ 30 वें अंक का विमोचन किया जायेगा I
शोभायात्रा संयोजक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा का भव्य स्वरुप सभी नगर वासियों को देखने को मिलेगा जिसमें अलग अलग प्रान्त से आई हुई झांकियाँ सुन्दरता का केंद्र होंगी I जिसमें संस्था का उद्देश्य हमारी संस्कृति हमारी विरासत के आधार पर होगा एवं शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई डी.एस. कॉलेज पर समाप्त होगी I
संस्था के महामंत्री अभिनव अग्रवाल ने बताया गत वर्षों कि भाँती इस वर्ष भी संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान जैसे विधि, शिक्षा, चिकित्सा, वयोवृद, समाज सेवा एवं संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रकल्पों हेतु सहयोगियों द्वारा दिए गए निस्वार्थ योगदान के लिए श्री अग्रसेन चौक पर किया जायेगा I
संस्था के कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया इस वर्ष चौक कि साज सज्जा आकर्षक का केंद्र होगी जिसमें सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में यह सज्जा प्रथम बार कि जा रही है जिसमें क्रिस्टल डेकोरेशन का कार्य उच्च शैली के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है, जिसका कार्य लगभग एक हफ्ते पूर्व ही शुरू कर दिया गया है I
संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं जयंती सह संयोजक प्रान्जुल गर्ग ने बताया कि इस वर्ष हमें श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल (वित्त मंत्री, उत्तराखंड), श्री आनंद अग्रवाल (हल्दीराम ग्रुप), श्री रघपतराय सिंघानियां (जेके ग्रुप), श्री विनोद अग्रवाल (महापौर मुरादाबाद), श्री प्रशांत सिंघल (महापौर अलीगढ), श्री विनोद अग्रवाल (महापौर मथुरा), श्री भरत थरन (प्रदेश महासचिव, लघु उद्योग भारती), श्री विवेक बंसल (पूर्व विधायक एवं पूर्व हरियाणा एवं राजस्थान प्रभारी , कांग्रेस कमेटी), श्री प्रदीप बंसल (चेयरमेन जट्टारी), श्री पलाश बंसल (एस.पी. ग्रामीण अलीगढ) का सुखद मार्गदर्शन प्राप्त होगा I
इस प्रकार वार्ता के दौरान संस्था में जयंती सहसंयोजक ऋषभ गर्ग, आशीष अग्रवाल (कोठी), मार्गदर्शक इ. प्रशांत गर्ग, उपमंत्री आकाश गर्ग, निदेशक मंडल के सदस्य राहुल गर्ग (बीमा), अंकुर अग्रवाल (टिम्बर), आकाश अग्रवाल (एगोन), प्रीतेश अग्रवाल, सक्षम गोयल आदि उपस्थित रहे I