50 लाख की लागत से अवंति बाई चौक के सुंदरीकरण कार्य का हुआ भव्य शुभारंभ
जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर व नगर आयुक्त ने निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर रखी नींव

युद्ध स्तर पर शुरू हुआ सुंदरीकरण कार्य-अगले 2 माह में अवंति बाई चौक की सुंदरता में लगेंगे चार चांद-महापौर नगर आयुक्त का वादा अवंति बाई चौक की तर्ज पर अन्य चौराहों को विकसित करने की दिशा में नगर निगम स्तर से जल्द होगी कार्यवाहीजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अवंती बाई चौक की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लगभग 50 लाख की धनराशि से कराए जाने वाले सुंदरीकरण कायाकल्प कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के साथ निर्माण कार्य का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ करते हुए इस चौक की भांति शहर के अन्य चौराहों को भी भव्य व शहर के आकषर्ण का केंद्र बनाए जाने का वादा किया।सोमवार को नगर निगम ने इस चौक की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्माण व कायाकल्प कार्य का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, जॉइंट मजिस्ट्रेट शुभांशु कटियार, स्थानीय पार्षद अंशु अग्रवाल, राकेश ठाकुर, योगेश सिंघल दीपक चौधरी, पूर्व पार्षद मनीष वूल मुख्य अभियंता वीके सिंह अधिशासी अभियंता बिजेंद्र सिंह सहायक अभियंता राजवीर सिंह आदि अधिकारी व लोधी समाज के पदाधिकारियों के साथ भूमि पूजन करते हुए शुभारंभ किया।महापौर प्रशांत सिंघल द्वारा पूर्व में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत 50 लाख की धनराशि इस महत्वपूर्ण चौक के संस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने युद्ध स्तर पर कार्य को शुरू कर दिया है। महापौर व नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से निर्माण विभाग को इस चौक के निर्माण कार्य में मानक, गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखने की निर्देश दिए है.
नगर आयुक्त ने बताया कि सुंदरीकरण कार्य के अंतर्गत अवंति बाई चौक पर आधुनिक तकनीक एवं सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए म्यूरल की स्थापना जिसमें न्याय की देवी, भारतीय न्याय प्रणाली एवं भारतीय संस्कृति से जुड़े विषयों को कलात्मक रूप में दर्शाया जाएगा। चौक पर आधुनिक सीएनसी डेकोरेटिव पोल, एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग, फोकस लाइट एवं एम्बिएंट लाइट की व्यवस्था की जाएगी, जिससे रात्रि में चौक की सुंदरता और अधिक निखर सके। विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग, एचडीपीई पाइप, स्वचालित स्ट्रीट लाइट कंट्रोल पैनल, एमसीबी एवं अन्य आवश्यक विद्युत उपकरण लगाए जाएंगे।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा नगर निगम द्वारा चौराहो का सुंदरीकरण किया जाना एक सराहनीय पहल है।महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि अवंती बाई चौक अलीगढ़ के गौरवशाली इतिहास और स्वाभिमान का प्रतीक है। इसके सुंदरीकरण कार्य को रिकॉर्ड समय अंतर्गत पूर्ण किया जाएगा।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि आने वाले समय में भव्य अवंती बाई चौक अलीगढ़ के गांधी पार्क क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रियों/स्थानीय लोगों को गर्व का एहसास कराएगी। अगले 2 माह में इसके निर्माण कार्य को पूर्ण ककरने इसके निर्माण कार्य में मानक, गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता को प्रतिदिन के निर्माण कार्य पर स्वयं निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है।



