अलीगढ़

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ ( रजिस्टर्ड ) द्वारा आयोजित वार्ष्णेय प्रीमियर लीग वी पी एल का हुआ भव्य शुभारम्भ

उद्घाटन मैच मे एडमिन किंग्स टीम विजयी , यश वार्ष्णेय बने मेन ऑफ द मैच

वार्ष्णेय युवा संगठन , महानगर  अलीगढ (रजिस्टर्ड ) द्वारा वार्ष्णेय प्रीमियर लीग वी पी एल का धर्म समाज महाविद्यालय  क्रीडा स्थल , जी टी रोड , अलीगढ पर शानदार भव्य शुभारम्भ हुआ है ।
वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ (रजिस्टर्ड  ) के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि  इस क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ वृन्दावन के मशहूर बिल्डर माँ  कामाख्या स्टेट प्रॉपर्टीज के डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता , आर जी ग्रुप के डायरेक्टर राजस वार्ष्णेय ,  ओजोन सिटी के डायरेक्टर सागर मंगला , 112 साल की बुढ़िया की घुट्टी के डायरेक्टर एवं संगठन के चेयरमेन नितिन घुट्टी , संस्थापक विष्णु भैया , मुख्य सलाहकार एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया ।
अध्यक्ष धनंजय ज्वेलर्स महामंत्री मनोज गुप्ता लकी ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । संचालन भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने किया ।
क्रिकेट की कमेंट्री रूपम वार्ष्णेय एवं लव वार्ष्णेय ने अनोखे अंदाज़ मे की ।
 12 ओवर के उद्घाटन मैच मे एन के किन्गमेकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ और अंत मे उनको यह मैच 40 रन से गँवाना पड़ा । मेन  ऑफ द मैच यश वार्ष्णेय ने मात्र 21  गेंदों  मे अपना अर्ध शतक पूरा किया उन्होंने दो चौके  और 6 छक्कों की मदद से कुल 51 रन बनाये ।  साथ ही तीन  बेहतरीन कैच भी लपके ।
एडमिन किंग की टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट खो कर 156 रन बनाये और 157 रन का लक्ष्य एन के किन्गमेकर को दिया जिसके जबाव मे विपक्षी टीम 8 विकेट के नुक्सान पर केवल 116 रन ही बना पायी  और उसे 40 रन से पराजय का मुँह  देखना पड़ा ।
मैच से पूर्व  भव्य उद्घाटन समारोह के अवसर पर संगठन के चेयरमेन नितिन घुट्टी ने कहा कि  हमारा संगठन समाज सेवा मे हमेशा अग्रणी भूमिका मे रहा है साथ ही साथ हमारे संगठन के सभी परिवार क्रिकेट के साथ मनोरंजन की भावना लेकर क्रिकेट के मैदान मे उतरने को लालायित रहते हैँ । युवाओं मे क्रिकेट फीवर को देखते हुए संगठन द्वारा पहली बार क्रिकेट लीग का शुभारम्भ किया गया है । खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता है । उद्घाटन के शुभ अवसर पर  नितिन घुट्टी , विष्णु भैया , आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , धनंजय  ज्वेलर्स , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,  मनोज गुप्ता लकी , रोहित पीतल , गौरांग वार्ष्णेय , सुमित एडमिन , युगल वार्ष्णेय , मनीष वार्ष्णेय , विपिन वार्ष्णेय , समीर वार्ष्णेय सर , आशु गुप्ता  गैस,  हिमांशु एन के , विकास वार्ष्णेय , सोनू वार्ष्णेय , तरुण वार्ष्णेय , पीयूष गुप्ता प्रिंस , नकुल गुप्ता , अतुल गुप्ता , मनीष वार्ष्णेय , जगत वार्ष्णेय   आदि उपस्थित रहे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!