जिले भर में 24-26 जनवरी तक ”उत्तर प्रदेश दिवस” के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का होगा आयोजन
डीएम ने अन्तर्विभागीय समन्वयय एवं जनसहभागिता से आयोजनों को सफल बनाने के दिए निर्देश

अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में 24 से 26 जनवरी तक जिले भर में उत्तर प्रदेश दिवस को पूरे उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाए जाने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आहूत की गई डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस 24 जनवरी को वर्ष 2018 से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने त्रिदिवसीय (24-26 जनवरी) आयोजन में समस्त विभागों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ”उत्तर प्रदेश दिवस” आयोजन की मुख्य थीम ”विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” हैडीएम ने कहा कि इस वर्ष ”उत्तर प्रदेश दिवस” पर जिला स्तरीय आयोजन कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए पंचायती राज विभाग को नोडल बनाया गया हैकार्यक्रम में निवेश एवं रोजगार, एमएसएमई, स्वयं सहायता समूहों, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, पशुपालन एवं अन्य विभागों के उत्पादों व योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदाथों को भी प्रदर्शित किया जायेगा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित करने एवं प्रमाण पत्र वितरित करने के साथसाथ कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सेमीनार, परिचर्चा का भी आयोजन किया जायेगा
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कृत किया जाएसीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को सभी विकास खण्डों एवं 25 जनवरी को जिलास्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएग 25 जनवरी को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को वोटर आईडी कार्ड वितरित किये जाएंगेइस अवसर पर खेल विभाग द्वारा खेल से संबंधित विभिन्न पुरस्कार वितरण के साथ विशिष्ट सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा सीडीओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस-2024 के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का विवरण एवं फोटोग्राफ्स संस्कृति विभाग के पोर्टल https://culturelevents.in पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, डीडीओ आलोक आर्या, डीपीआरओ मौ0 राशिद, पीओ डूडा कौशल कुमार समेत समस्त एसडीएम एवं जिलास्तरीय व पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।