इंटरनेशनल खिलाड़ी कृष्ण शर्मा का भव्य स्वागत अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम रामघाट रोड
अलीगढ़ में विभिन्न खेलों के पदाधिकारी और खिलाड़ियों द्वारा किया गया
इंटरनेशनल खिलाड़ी कृष्ण शर्मा का भव्य स्वागत अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम रामघाट रोड अलीगढ़ में विभिन्न खेलों के पदाधिकारी और खिलाड़ियों द्वारा किया गया इस अवसर पर कई एनजीओ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे यह कार्यक्रम अलीगढ़ पंजा कुश्ती एसोसिएशन के बैनर तले हुआ इसका संचालन क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी राममिलन जी ने किया और कहा मुझे इस खिलाड़ी पर गर्व है
अगर पॉजिटिव निगाह से देखा जाए तो हिंदुस्तान में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है हर खिलाड़ी में कुछ ना कुछ टैलेंट होता है उसे टैलेंट को आगे ले जाना देश के मेडल के रूप में देखा जा सकता है अलीगढ़ आर्म रैसलिंग के जनरल सेक्रेटरी एम ए जावेद ने कहा जब से मैं आर्म रैसलिंग का सेक्रेटरी बना हूं 16 खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश 7 नेशनल और तीन बार इंटरनेशनल के लिए कृष्ण शर्मा का ही सिलेक्शन था जो इस बार खेल कर उन्होंने देश का नाम कर दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष कलाम की ताकत महासंघटन कुमर आरिफ अली खान ने कहा मैं भी खिलाड़ी रहा हूं छोटे से गांव से निकलकर इंटरनेशनल खेलना इस कंपटीशन के दौर में बहुत बड़ी बात है इस कार्यक्रम मैं विभिन्न खेलों के पदाधिकारी एवं कोच भी उपस्थित रहे इस स्वागत समारोह में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर मोहित शर्मा मुकेश पाठक अशोक ठाकुर कहिए ठाकुर भोला शर्मा हनी शर्मा कलाम की ताकत महासंगठन जिद है बदलाव की के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमर आरिफ अली खान प्रदेश अध्यक्ष रजनी रावत पत्रकार गुलाब नबी बॉक्सिंग कोच सोमवीर सिंह वेटलिफ्टिंग और आर्म रेसलिंग कोच मीनाक्षी गॉड आर्म रेसलिंग कोच जीशान नवाब सोनू सिंह स्टेट खिलाड़ी आर्म रैसलिंग हॉकी कोच बैडमिंटन कोच अभिषेक चौधरी जूनियर खिलाड़ी मोहम्मद जुनेद शशि कुमारी ज्ञान मोहम्मद शाजी आदि मौजूद रहे बाद में आर्म रैसलिंग के जनरल सेक्रेटरी एम ए जावेद ने सबका आभार व्यक्त किया