वसुंधरा राजे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है और गुरुवार सुबह दोनों की मुलाकात हो सकती हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद सबसे ज्यादा सियासी हलचल भाजपा में हैं। 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का जनादेश आ गया था, लेकिन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस (Kaun Banega Mukhyamantri) बना हुआ है। भोपाल, जयपुर और रायपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों और मंथन का दौर जारी है, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इस बीच, गुरुवार का दिन अहम होने जा रहा है।