अलीगढ़ खैर रोड पर 335 हेक्टेयर भूभाग में ग्रेटर अलीगढ़ को विकसित किया
1200 भूखंड शामिल हैं. योजना के लिए अब तक 170 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है.
अलीगढ़: जिला अलीगढ़ खैर रोड पर 335 हेक्टेयर भूभाग में ग्रेटर अलीगढ़ को विकसित किया जाना है. इसमें करीब 1200 भूखंड शामिल हैं. योजना के लिए अब तक 170 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है. अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पहले चरण के लिए खरीदी गई 102 हेक्टेयर जमीन के आवासीय प्रयोग के लिए भू उपयोग परिवर्तन के संबंध में शासन को पत्र भेज दिया है. मंजूरी मिलते ही योजना रफ्तार पकड़ लेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के जनवरी महीने से अलीगढ़ ग्रेटर योजना रफ्तार पकड़ लेगी.तीन चरणों में इसका विकास होगा. इस पर योजना का पहला फेज लाॅन्च होना है. इसके लिए अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस फेज में कुल 2594 आवासीय प्लॉट प्रस्तावित किए गए हैं. शासन स्तर पर भू-उपयोग परिवर्तित हो जाने पर शीघ्र ही इसे लॉन्च किया जा सकेगा. आवासीय योजना अलीगढ़ वासियों के लिए बेहतरीन योजना है. यहां पर रहने वाले लोग आसानी से दिल्ली और नोएडा पहुंच जाएंगे. उन्हें जाम से जूझना नहीं पड़ेगा. इसमें उनका समय और पैसा दोनों बचेगा. ग्रेटर अलीगढ़ योजना में 20 हेक्टेयर जमीन प्रशासन की है. इसके अलावा 7 गांव की जमीन शामिल है. इनके नाम जतनपुर, रुस्तमपुर, जिलौली, मूसेपुर, अटलपुर, वीसावन और लहौसरा हैं. एडीए अलीगढ़ के विशेष अधिकारी अतुल आनंद ने बताया, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण योजना है. जो लगभग 335 हेक्टेयर में विकसित होगी. हमने सहमति 18 बैनामा के माध्यम से भूमि खरीदी गयी है. लगभग 170 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चुकी है. बाकी और गतिशील है और बहुत जल्दी यह परियोजना लॉन्च होगी. यह ग्रेटर अलीगढ़ योजना खैर रोड पर है, जिसमें 7 गांव शामिल है.