महंगी हुईं हरी सब्जियां, ग्राहक परेशान
सब्जी विक्रेता पवन कुमार ने बताया कि थोक मंडी में भाव बढ़ने के कारण फुटकर में सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ

हाथरस। हरी सब्जियों के भाव बढ़ते जा रहे हैं। थोक मंडियों और फुटकर बाजारों में बीते एक सप्ताह के भीतर कई सब्जियों के भाव 15 से 30 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। फुटकर बाजार में शिमला मिर्च 100, मटर 100, टमाटर 80, भिंडी 80 और सेम की फली 70 रुपये किलो के भाव में पहुंच गई है।
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार सर्द मौसम में हरी सब्जियों की आवक कम होती है। बाहरी मंडियों से आने वाली आपूर्ति भी सीमित है, जिससे कीमतें बढ़ गईं हैं। सब्जी विक्रेता पवन कुमार ने बताया कि थोक मंडी में भाव बढ़ने के कारण फुटकर में सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है। व्यापारियों का अनुमान है कि नई फसल आने के बाद भाव कम हो सकते हैं। ग्राहकों का कहना है कि रोजमर्रा की सब्जियां खरीदना भी अब मुश्किल होता जा रहा है। लोगों ने भिंडी, शिमला मिर्च और मटर जैसी महंगी सब्जियां लेना कम कर दिया है।
बॉक्स
यह हैं सब्जियों के भाव
हाथरस। वर्तमान में बाजार में शिमला मिर्च 100, मटर 100, टमाटर 80, भिंडी 80, सेम की फली 70, लौकी 50, खीरा 40, बथुआ 40, काशीफल 40, बैंगन 40, पत्ता गोभी 40 और गाजर 30 रुपये किलो के भाव से बिक रही है। वहीं गोभी के दाम जो कुछ दिनों पहले कम हुए थे, अब फिर बढ़कर 40 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं।
मनोज शर्मा की रिपोर्ट



