अलीगढ़

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ ( रजिस्टर्ड ) द्वारा आयोजित वार्ष्णेय प्रीमियर लीग वी पी एल के दूसरे सेमी फाइनल  मे गुप्ता राइजिंग स्टार्स टीम विजयी

युगल वार्ष्णेय बने मेन ऑफ द मैच 

वार्ष्णेय युवा संगठन , महानगर  अलीगढ (रजिस्टर्ड ) द्वारा वार्ष्णेय प्रीमियर लीग वी पी एल सीजन फर्स्ट का दूसरा सेमीफाइनल  मैच धर्म समाज महाविद्यालय  क्रीडा स्थल , जी टी रोड , अलीगढ पर आयोजित हुआ  ।
वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ (रजिस्टर्ड  ) के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि वी पी एल क्रिकेट लीग सीजन फर्स्ट के इस सेमीफाइनल मैच का शुभारम्भ  प्रमुख समाजसेवी  संगठन के संस्थापक विष्णु भैया , मुख्य सलाहकार एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , अमित सर्राफ , योगेश गुप्ता एल आई सी , डा चंद्र शेखर ऋषि   ने किया ।
अध्यक्ष धनंजय वार्ष्णेय ज्वेलर्स , महामंत्री मनोज गुप्ता लकी ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । संचालन भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने किया । मैच की स्कोरिंग तरुण सेमसंग ने की वही  मैच का सीधा प्रसारण जितेंद्र  टी डी  ने क्रिकहीरो के माध्यम से किया ।
क्रिकेट की कमेंट्री सुमित एडमिन, सोनू वार्ष्णेय , रूपम वार्ष्णेय एवं लव वार्ष्णेय ने अनोखे अंदाज़ मे की ।
 12 ओवर के इस मैच मे गुप्ता राइजिंग स्टार्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो सही साबित हुआ । गुप्ता राइजिंग स्टार्स टीम के आलराउंडर खिलाडी मेन ऑफ द मैच रहे युगल वार्ष्णेय ने  15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शानदार 90 रन बनाए साथ ही शानदार गेंदवाजी करते हुए 3 ओवर मे 2 विकेट लिए । युगल वार्ष्णेय ने धुआंधार बल्लेबाजी कर  अपनी टीम को 157 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया ।
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम एडमिन किंग्स टीम  6 विकेट पर केवल 100 रन ही बना पाई । और 57 रन से हार गई ।
 इस मैच को जीतकर गुप्ता राइजिंग स्टार्स टीम ने  फाइनल  मे जगह बना ली है ।
शाही भोज कैटर्स की ओर से युगल वार्ष्णेय को मेन ऑफ द मैच के लिए 11000 रुपये का वाउचर भी दिया गया । साथ ही 1100 रुपये का वाउचर विपिन वार्ष्णेय राधारानी स्क्रेप की ओर से दिया गया ।
  इस मैच के अवसर पर विष्णु भैया , आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , धनंजय  वार्ष्णेय ज्वेलर्स , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,  मनोज गुप्ता लकी , अतुल गुप्ता , प्रमोद बॉबी ,  रोहित पीतल , नवनीत जौनी , गौरांग वार्ष्णेय , सुमित एडमिन , युगल वार्ष्णेय , मनीष वार्ष्णेय , विपिन वार्ष्णेय , समीर वार्ष्णेय सर , आशु गुप्ता  गैस,  हिमांशु एन के , विकास वार्ष्णेय , सोनू वार्ष्णेय , तरुण वार्ष्णेय , पीयूष गुप्ता प्रिंस , अमित सर्राफ , योगेश एल आई सी, डा चंद्रशेखर ऋषि आदि उपस्थित रहे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!