अलीगढ़
संस्कार भारती अलीगढ के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा पूजन एवं सावन महोत्सव उत्सव सम्पन्न , नवीन कार्यकारिणी भी घोषित
अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती महानगर अलीगढ द्वारा गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आगरा रोड स्थित होटल गोल्ड इन लीफ मे भव्यता पूर्वक मनाया गया ।
अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती महानगर अलीगढ द्वारा गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आगरा रोड स्थित होटल गोल्ड इन लीफ मे भव्यता पूर्वक मनाया गया । जिलाध्यक्ष वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम एवं नटराज पूजन के साथ ही सावन महोत्सव भी मनाया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मल्हार गायन , नृत्य व सभी बहनों ने अपनी प्रस्तुति से आयोजन में चार चांद लगाए । कार्यक्रम में कला गुरु के रुप में डा पूनम सारस्वत जी का पूजन किया गया । संस्कार भारती की ओर से डा पूनम सरस्वत को प्रशस्ती पत्र ,श्रीफल , मिष्ठान प्रदान एवं अंग वस्त्र कर किया गया । प्रांतीय अध्यक्ष सी ए संजय गोयल जी ने संस्कार भारती व इसके सभी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला । सफल मंच संचालन महामंत्री रुचि गोटेवाल ने किया ।
कार्यक्रम में अतिथि स्वागत के अंतर्गत राजाराम मित्र , गिनिशा वार्ष्णेय , दिनेश मित्तल , प्रमोद गुप्ता , प्रदीप बालजीवन , इंजी राजीव शर्मा , सी ए संजय गोयल का स्वागत भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , अनिलराज गुप्ता , डा इंदिरा अग्रवाल , रुचि गोटेवाल , राकेश हरी वार्ष्णेय ने पटका पहनाकर किया । डा मिनी गुप्ता ने नटराज पूजन का कार्यक्रम नटराज नृत्य के साथ किया । प्रांतीय मंत्री अनिलराज गुप्ता ने गुरु की महिमा का बखान किया । समयबद्धता पुरुस्कार लकी ड्रा द्वारा भाग्यशाली विजेता के रूप मे बृजमोहन सग्रवाल जी को प्रदान किया । प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता मे सभी आगंतुकों ने हाथ आजमाए । नवीन कार्यकारिणी की घोषणा प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सी ए संजय गोयल ने की ।कार्यकारिणी 2024-25अध्यक्ष एड अनिल राज गुप्ता ,का. अध्यक्ष डॉ इंद्रा अग्रवाल , उपाध्यक्ष दुर्गेश वाष्र्णेय, सुनयना गुप्ता, मधु शर्मा ,ख्याली राम वाष्र्णेय, महामंत्री रुचि गोटेवाल, सहमहामंत्री उषा वाष्र्णेय , मंत्री बबिता अग्रवाल ,मंजू वाष्र्णेय, निशा वाष्र्णेय , नम्रता वाष्र्णेय , कोषाध्यक्ष डा सुनीता गुप्ता , सहकोषाध्यक्ष पुष्पा वाष्र्णेय , जनसंपर्क अधिकारी रमा वाष्र्णेय , मिडिया प्रभारी भुवनेश आधुनिक ,मंत्री संगठन राकेश हरि वाष्र्णेय, कार्यकारिणी सदस्य विपिन राज गुप्ता , ममता गुप्ता, हेमलता अग्रवाल ,मिंटो डागोर ,पूनम बहल को घोषित किया गया । झूला झूलो री राधा रानी , श्याम आया रे घनश्याम आया रे पर संस्कार भारती की कलाकारों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत कर बरसाने का स्वरूप प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सुनयना गुप्ता , कुँवार पाल भंवर , हनुमंत राम गांधी , डा सुनीता गुप्ता , डा मिनी गुप्ता , दुर्गेश वार्ष्णेय , ख्यालीराम वार्ष्णेय , उषा वार्ष्णेय , विपिनराज गुप्ता, रमा गुप्ता , सुमित गोटेवाल , मंजू बाला वार्ष्णेय , पुष्पा वार्ष्णेय , पूनम गांधी , दीपिका वार्ष्णेय आधुनिक , आस्थ शर्मा , डा अंशु , प्राची , सेजल उपस्थित रही ।