अलीगढ़

प्रभु श्री राम का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे:- ज्ञानेंद्र सिंह

सांसद संजय सिंह, सपा नेता आर चौधरी द्वारा प्रभु श्री राम के लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में तीनों सनातन विरोधी नेताओं का पुतला दहन किया गया

करणी सेना हरिगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा, आप सांसद संजय सिंह, सपा नेता आर चौधरी द्वारा प्रभु श्री राम के लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में तीनों सनातन विरोधी नेताओं का पुतला दहन किया गया।
करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रातः से ही बड़ी संख्या में करणी सैनिक प्रदर्शनी मैदान स्थित मित्तल द्वार पर इकट्ठा हो गए।
करणी सैनिकों ने हाथों में भगवा झंडे और मदन मित्रा, संजय सिंह, आर के चौधरी के पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और उनके सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया उसके पश्चात जेल रोड पर इनका पुतला दहन किया गया।
वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया के टीएमसी नेता प्रभु श्री राम के हिंदू होने का सबूत मांग कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है वही आप सांसद संजय सिंह उसका नेट आर चौधरी के द्वारा प्रभु श्री राम को लेकर जिस तरह की टिप्पणी की गई है उसे पूरे देश के हिंदुओं की आस्था आहत हुई है ऐसे सनातन विरोधी नेताओं को भारत न रहकर दुनिया में 57 इस्लामिक देश हैं वहां रहना चाहिए क्योंकि इन सभी की मानसिकता इस्लामी हो चुकी है यह केवल दिखावे के तौर पर ही नाम से हिंदू हैं अन्यथा इनके खून में भी मुगलों का ही डीएनए मौजूद है करणी सेना ऐसे सनातन विरोधी लोगों का बहिष्कार करती है और भारत सरकार से मांग करती है कि इस तरीके की बयान बाजी करने वाले नेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और उनके चुनाव लड़ने पर भी पाबंदी लगाई जाए।
ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू शांतिप्रिय है ऐसे नेता इस तरह के बयान बाजी करके हिंदुओं को क्रोधित करने का कार्य कर रहे हैं यदि हिंदू क्रोधित हो गया तो हिंदुओं के द्वारा ऐसे सनातन विरोधी नेताओं का वह हसर किया जाएगा के इनको जमीन के ऊपर और जमीन के नीचे कहीं जगह नहीं मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन मालवीय, प्रदेश महामंत्री संजय सिंह, जिला अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव,गुड्डन ठाकुर, राजेश वशिष्ठ,संदीप राघव,अमित शर्मा, सुनील शर्मा, संजीव सक्सेना,भूरा ठाकुर, रंजीत सिंह, पृथ्वी सिंह, शरद ठाकुर, आलेख सैनी, दीपक,सुमित चौहान, ध्रुव राजपूत, मनु ठाकुर, रजत शर्मा, बिट्टू राघव, सुन्दर सिंह राघव,अमित कुशवाहा,यश शर्मा , सोनू राजपूत , अमन माहौर, अनुज, शिवा , साहिल सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित थे

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!