अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में सदर कोतवाली में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
बीती देर शाम को शहर के सदर कोतवाली में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

हाथरस। बीती देर शाम को शहर के सदर कोतवाली में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें सदर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राघव ने प्रतिभाग कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष गौ सेवक राहुल उपाध्याय,
राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष अभिषेक खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष योगेश कुमार,
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष सोनू वासने, पंकज मित्तल, नगर महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, नगर गौ रक्षा प्रमुख कृष्णा, यश कश्यप, कपिल गुप्ता और भी अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष गौ सेवक राहुल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संस्थापक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष में हिंदू ही आगे संकल्प को लेकर हनुमान चालीसा पाठ प्रति हफ्ता चल रहे हैं।



