एटा महोत्सव में हरियाणी सिंगर शिवा चौधरी के साथ बदसलूकी हुई
रविवार रात परफार्मेंस के दौरान फैन ने स्टेज पर सिंगर की ओर फ्रूटी फेंककर मारी,

एटा में जिला प्रशासन महोत्सव का आयोजन करवा रहा है। 10 जनवरी से शुरू हुआ महोत्सव 10 फरवरी तक चलेगा। महोत्सव के 9वें दिन यानी रविवार को हरियाणी सिंगर अजय हुड्डा का कार्यक्रम था।दर्शकों को जमकर फटकार लगाई। कहा- वेरी बैड। इस पर दर्शक हूटिंग करने लगे। नाराज सिंगर स्टेज छोड़कर चली गईं। इसके बाद दर्शकों ने जमकर हंगामा किया। 10 जनवरी से शुरू हुआ महोत्सव 10 फरवरी तक चलेगा। महोत्सव के 9वें दिन यानी रविवार को हरियाणी सिंगर अजय हुड्डा का कार्यक्रम था। 1500 लोग उन्हें सुनने पहुंचे।प्रदर्शनी समिति द्वारा आयोजित अजय हुड्डा कार्यक्रम मे प्रशासनिक अव्यवस्थाएं अपने चरम पर रहीं इधर vip कार्ड पंडाल की क्षमता से अधिक वितरित कर दिए गए तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी अगली पंक्तियों पर सोफे पर बैठकर कार्यक्रम का लुफ्त लेते रहे ,
वीडियो में दिख रहा है की नुमाइश में अलावा जल रहा है , प्रयागराज कुंभ में हुई आगजनी की घटना से भी एटा प्रशासन ने कुछ सबक नहीं लिया, यदि भगदड़ मची आती तो यह अलावा बहुत बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता था।समूचे कार्यक्रम मे प्रशासनिक अधिकारी अगली पंक्तियों में खुद और खुद के परिवार को बैठने का इंतजाम में लगे रहे, और पंडाल में हो रही बद इंतजामी को नजरअंदाज करते रहे प्रशासन को अपनी क्षमता पहचानी चाहिए जब वह इतने बड़े जनशेलाव को नियंत्रित नहीं कर सकते,
तव उन्हें इतने बड़े आयोजन आयोजित करने भी नहीं चाहिएदर्शकों को जमकर फटकार लगाई। कहा- वेरी बैड। इस पर दर्शक हूटिंग करने लगे। नाराज सिंगर स्टेज छोड़कर चली गईं। इसके बाद दर्शकों ने जमकर हंगामा किया। बैरिकेडिंग तोड़कर स्टेज पर चढ़ गए। 100 से ज्यादा कुर्सियां तोड़ दीं, फिर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ को काबू नहीं कर पाए।उन्होंने अफसरों को सूचना दी। हंगामे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह से भीड़ को शांत करवाया। इसके बाद सिंगर फिर से स्टेज पर आईं और कार्यक्रम को पूरा किया।