सामाजिक समरसता गतिविधि की ओर समरसता गोष्ठी हनुमान धर्मशाला, चूहरपुर आईटीआई रोड में आयोजित की गई
समरसता से ही देश होगा सशक्त : रीवेंद्र किरकोले
सामाजिक समरसता गतिविधि की ओर समरसता गोष्ठी हनुमान धर्मशाला, चूहरपुर आईटीआई रोड में आयोजित की गई। जिसमें समाज में समरसता का भाव पैदा किया जा सके। आईटीआई रोड स्थित आयोजित समारोह में पुणे महाराष्ट्र से समरसता गतिविधि के अखिल भारतीय सह संयोजक रीवेंद्र किरकोले ने कहा कि प्राचीन समय में समाज में समरसता का भाव बना रहा है।
गांव में शादी ब्याह, समेत तमाम आयोजन सभी आपस में मिलजुल हो जाते थे। कमजोर की मदद के लिए सभी तैयार रहते थे। गांव में किसी से की भेदभाव नहीं था। आज यदि हमें देश को मजबूत करना है तो समाज के सभी वर्गों की हिस्सेदारी होनी चाहिए। तभी समाज सशक्त होगा। किरकोले ने कहा कि सशक्त राष्ट्र के लिए सभी का योगदान जरूरी है। हम सबको मिलकर समाज में समरसता का भाव पैदा करना है। क्षेत्रीय संयोजक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने कहा कि हमारे समाज में कभी भेदभाव नहीं था। आक्रांताओं ने समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम किया था। प्रांत संयोजक रामवीर सिंह ने कहा कि यहां के लोगों का भाव देखकर मन आनंदित हो गया। गोविंद ने कहा कि समाज में सम भाव बहुत जरूरी है।
संचालन गोपाल परख ने किया। कृष्ण कुमार ने सभी का भार जताया। संघचालक अर्जुन, अध्यक्षता राम प्रसाद सूर्यवंशी,
राम प्रसाद, डॉक्टर हेमंत जी डॉक्टर हेमेंद्र चंद्रशेखर इंद्रपाल कौशलेंद्र संजू सिसोदिया आदि थे।