व्यापार

शेयर बाजार में तेजी की हैट्रिक, सेंसेक्‍स 71483 पर और न‍िफ्टी 21456 पर बंद

आख‍िरी कारोबारी द‍िन सेंसेक्‍स 300 अंक चढ़कर 70,804 अंक पर खुला

हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सेंसेक्‍स 300 अंक चढ़कर 70,804 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 70,853 अंक के आंकड़े पर पहुंच गया. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 21,287.45 अंक पर ओपन हुआ.भारतीय शेयर बाजार हर द‍िन नया र‍िकॉर्ड बना रहा है. एक द‍िन पहले 929 अंक चढ़कर 70500 अंक का आंकड़ा पार करने वाला सेंसेक्‍स अब 71000 अंक की तरफ से बढ़ रहा है. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सेंसेक्‍स करीब 300 अंक चढ़कर 70,804 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 70,853 अंक के आंकड़े पर पहुंच गया. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 21,287.45 अंक पर ओपन हुआ. फेड र‍िजर्व के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार लगातार नए र‍िकॉर्ड बना रहा है. दूसरी तरफ क्रूड ऑयल की कीमत में भी ग‍िरावट देखी जा रही है. ब‍िजनेस से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ

ए स्‍तर पर पहुंच गया शेयर बाजार
शेयर बाजार में जारी तेजी ने आज हैट्रिक बना ली. रिकॉर्ड स्तर पर बंद निफ्टी ने आज 21,492 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. सेंसेक्स ने भी आज 71,605 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. इसी तरह बैंक निफ्टी ने भी 48,219 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 273 अंक चढ़कर 21,456 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 969 अंक की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 71,483 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 411 अंक चढ़कर 48,143 पर पहुंच गया.

आजाद इंजीनियरिंग का IPO 20 दिसंबर को खुलेगा
आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की तरफ से घोषाणा की गई क‍ि आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे.

सोने और चांदी में म‍िला-जुला रुख
आख‍िरी कारोबारी द‍िन एमसीएक्‍स (MCX) पर सोने और चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. स‍िल्‍वर 138 रुपये ग‍िरकर 74938 रुपये पर और सोना 9 रुपये की तेजी के साथ  62463 अंक पर ट्रेंड करते देखा गया. सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी रेट में म‍िला-जुला रुख देखने को म‍िला. https://ibjarates.com के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 31 रुपये ग‍िरकर 62365 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 999 चांदी करीब 140 रुपये की तेजी के साथ 74135 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गया.
सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी र‍िकॉर्ड लेवल पर
भारतीय शेयर बाजार की तरफ से लगातार नए र‍िकॉर्ड बन रहे हैं. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को सेंसेक्‍स पहली बार 71000 के पार 71,084 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान सॉफ्टवेयर कंपन‍ियों एचसीएल, इंफोस‍िस और टेक मह‍िंद्रा आद‍ि के शेयर में तेजी देखने को म‍िली. इसी तरह न‍िफ्टी ने भी 21,355 प्‍वाइंट पर पहुंचकर नया र‍िकॉर्ड बनाया.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
INFOSYS
HCL TECH
LTIM
HINDALCO
JSWSTEEL

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
HDFC LIFE
NESTLE IND
AXIS BANK
SBI LIFE
KOTAK BANK

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 24 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
इंफोस‍िस
जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील
टाटा स्‍टील
एचसीएल टेक्‍नोलॉजी
टाटा मोटर्स

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
नेस्‍ले इंड‍िया
एक्‍स‍िस बैंक
कोटेक बैंक
बजाज फ‍िनसर्व
ह‍िन्‍दुस्‍तान ल‍िवर

 

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!