हाथरस

हाथरस रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में हमलावरों ने युवक और दादी को मारी गोली,

हमलावरों ने युवक के सीने, पैर और दादी के पेट में मारी गोली, दोनों हुए गंभीर रूप से घायल,

 जलेसर की ओर से दो बाइकों पर आ रहे पांच युवकों ने सनी की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे और तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी।हाथरस शहर के जलेसर रोड के गांव गढ़ी जैनी के निकट 2 जनवरी की रात करीब साढ़े सात बजे दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते दादी-नाती को गोली मार दी। मौके पर मौजूद युवती भी बाल-बाल बच गई। घायल अवस्था में दादी-नाती को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल लाया गया। यहां दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने एक आरोपी हमलावर को हिरासत में ले लिया है।गांव गढ़ी जैनी निवासी विनोद कुमार का 26 वर्षीय पुत्र सनी अपनी 18 वर्षीय बहन वर्षा के साथ 75 वर्षीय दादी जयमंती देवी को आंखों की दवा दिलवाने के लिए जलेसर रोड स्थित छतरी पर आया था। यहां से दवा दिलवाने के बाद दादी को पैरों का दर्द दूर करने की दवा दिलाने के लिए इगलास अड्डा पहुंचा। दवा दिलाकर सनी अपनी बहन वर्षा और दादी जयमंती देवी के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। जैसे ही बाइक गांव गढ़ी जैनी के निकट पहुंची, तभी जलेसर की ओर से दो बाइकों पर आ रहे पांच युवकों ने सनी की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी।
बाइक को रोकने के बाद आरोपी गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे और तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। सनी के सीने व पैर में गोली लग गई, जबकि जयमंती देवी के पेट में गोली लगी, जबकि वर्षा बाल-बाल बच गई। गोली लगने की आवाज सुनते ही मौके पर भगदड़ मच गई। वर्षा ने घटना की सूचना तत्काल फोन पर गांव में दी तो ग्रामीण व परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गंभीर अवस्था में घायलों को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण पुलिस बल के साथ पहले अस्पताल और फिर घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ ने बताया कि फायरिंग करने वालों की तलाश में टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वर्षा ने बताया है कि उसने हमलावरों को पहचान लिया है।
  • हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!