हाथरस: बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे ट्रक और डंपर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में ड्राइवर की मौत
दुर्घटना सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के अगसौली के पास हुई

हाथरस: बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे ट्रक और डंपर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में ड्राइवर की मौत हो गई. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर केबिन में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने मुश्किल से बाहर निकाला. डंपर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. दुर्घटना सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के अगसौली के पास हुई.जानकारी के मुताबिक, ट्रक में दाल की बोरियां लोड थीं, जबकि डंपर पर मिट्टी लादकर ले जाया जा रहा था. ट्रक कासगंज की तरफ जा रहा था, वहीं, डंपर कासगंज की तरफ से आ रहा था. सुबह के वक्त दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में डंपर चालक हरिओम पुरी पुत्र हीरा पुरी निवासी नया बांस की सला, कस्बा व थाना शमशाबाद, आगरा की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं ट्रक चालक विकास गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंद्राराउ भेजा. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायल को अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी .इस मामले में सीओ श्यामवीर सिंह ने कहा कि कासगंज रोड पर हुए हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. . उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के टकराने पर उनके चालक केबिन में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से दोनों वाहनों को साइड कराकर आवागमन चालू कराया.