हाथरस

हाथरस (सूचना विभाग)। ओ0टी0एस0 एवं पी0एम0 सूर्यघर विद्युत योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए

 जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने तथा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

हाथरस  जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली ओ०टी०एस० योजना के संबंध में जानकारी की। जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने विद्युत विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली ओ०टी०एस० योजना से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओ को बताया गया जैसे कि यह योजना तीन चरणों में क्रमशः 15 से 31 दिसम्बर 2024, 01 जनवरी से 15 जनवरी 2025 एवं 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलेगी इसमें सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को सरचार्ज में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। इस योजना का लाभ लेने हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बकाया धनराशि का 30 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा किया जायेगा। कलेक्टिंग एजेंटों को सरचार्ज में छूट के उपरान्त जमा कराये गये सरचार्ज पर 10 प्रतिशत का प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल लगभग 142000 उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया है जिसके सापेक्ष प्रथम चरण में कुल 15519 उपभोक्ताओं ने लाभ हेतु पंजीकरण कराया है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी ने बड़े विद्युत बिल बकायेदारों तथा विद्युत संयोजन के उपरांत एक भी बार बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर ओ0टी0एस0 योजना के तहत बकाया जमा कराने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधानों तथा कोटेदारों के भी बिल न जमा होने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी को संबंधित का बिल का तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने पी0ओ0 नेडा तथा अधीक्षण अभियंता विद्युत को पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए। जिससे कि योजना के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके। जिससे कि सभी इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना हेतु नामित वेंडरों को प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को वेंडरों द्वारा कृत कार्यवाही के संबंध में नियमित रूप से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत हाथरस ने पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा पी०एम० सूर्य घर योजना संचालित की जा रही है, जिसमें जनपद हाथरस में 15000 निजी घरेलू आवासों पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त योजना के अन्तर्गत ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अनुमानित लागत प्रति कि०वा० 65,000 की दर से भुगतान लाभार्थी संस्था द्वारा संबंधित वैण्डर को किया जायेगा तथा 01 कि०वा० भारत सरकार द्वारा रु0 30,000 तथा उ०प्र० सरकार द्वारा रु0 15,000, 02 कि०वा० संयंत्र पर भारत सरकार द्वारा 60,000 तथा उ०प्र० सरकार द्वारा 30,000 एवं 03 कि०वा० या उससे अधिक क्षमता के संयंत्र की स्थापना उपरान्त भारत सरकार द्वारा 78,000 तथा उ०प्र० सरकार द्वारा 30,000 की अधिकतम सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जानी है, तथा जो लोग लोन लेकर संयंत्र की स्थापना कराना चाहते हैं, उनके लिये बैंकों द्वारा 07 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है। योजना के लाभ के संबंध में बताया कि 01 कि०वा० के संयंत्र पर लाभार्थी को एक दिन में लगभग 04 से 05 यूनिट बनेंगे, जो कि एक माह में लगभग 120 यूनिट होंगी।

संयंत्र से बनने वाली बिजली सीधे ग्रिड को जायेगी। जिससे लाभार्थी को 01 कि०वा० के संयंत्र पर एक माह में लगभग 840 रु० का विद्युत बिल में कमी आयेगी। इसी प्रकार प्रति कि०वा० 120 यूनिट से प्रति माह विद्युत बिल में कमी आयेगी। सोलर पावर प्लांट के द्वारा 25 वर्षों तक विद्युत का उत्पादन किया जायेगा। इससे विद्युत कम्पनीयों पर सब्सिडी के भार में कमी आयेगी तथा कार्बन उत्सर्जित गैसों के प्रभाव में भी कमी आयेगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पाने हेतु भारत सरकार के बेवसाइट https:pmsuryaghar.gov.in पर जाकर अथवा पीएम सूर्यघर एप्लीकेशन अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके बेवसाइट पर एप्लीकेशन पर दी गयी आवेदन प्रक्रियानुसार किया जा सकता है, योजना में कोई भी घरेलू विद्युत कनेक्शन का उपभोक्ता अपने घर पर ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगवा सकता है, उपभोक्ता के घर के छत पर 01 कि.वा. सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिए 10 वर्गमीटर लगभग 100 वर्गफीट छायारहित छत की आवश्यकता होगी, विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत कनेक्शन की क्षमता के बराबर या उससे कम ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगवा सकते हैं, केन्द्रीय व राज्य अनुदान जिस नाम से विद्युत कनेक्शन है उसी के बैंक खाते में सोलर पावर प्लांट लगने के उपरांत आयेगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकाारी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर, यूपी नेडा, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत, वेंडर आदि उपस्थित रहे।

 

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!