हाथरस

हाथरस जंक्शन पुलिस की शातिर बदमाशो से हुई मुठभेड़

फायरिंग में एक अभियुक्त हुआ घायल तथा कांबिंग के दौरान तीन अन्य गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, कारतूस चाकू व एक स्विफ्ट कार बरामद

हाथरस। बीती रात को पुलिस अधीक्षक चिरंजवी नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश अपनी स्विफ्ट कार से हाथरस से सिकन्द्राराऊ रोड की तरफ जा रहे है । उक्त सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे । जिसके उपरांत कार्यवाही करते हुए नगला अलिया के पास थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त रिषभ उर्फ कान्हा घायल हुआ है।

पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही थी। जिसके क्रम में कांबिंग के दौरान तीन अन्य अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो से एक स्विफ्ट कार व अवैध असलाह-कारतूस बरामद हुआ है। जिनके पूरे नाम पते रिषभ उर्फ कान्हा पुत्र कुंवरसैन निवासी ग्राम वोदिया थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस । (घायल), रोहित पुत्र विक्रम सिंह निवासी गंगचौली थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस, सचिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी वघांऊ थाना हाथरस जंक्शन जपनद हाथरस, अनुज पुत्र कुंवरपाल निवासी निवासी गंगचौली थाना हाथरस जंक्शन जपनद हाथरस है।गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो पूर्व में जेल जा चुके है । जिसके विरुद्ध मारपीट,बलवा,जान से मारने की धमकी, चोरी, हत्या का प्रयास,एससीएसटी एक्ट आदि संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगणों से पूछताछ करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थानाध्यक्ष योगेश कुमार मय टीम थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस है।

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!