हाथरस पुलिस ने एक दुस्साहसी अपराधी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया
अलीगढ़ में एक सर्राफा की आंखों में मिर्च डालकर सोने की चेन लूटी थी

हाथरस पुलिस ने एक दुस्साहसी अपराधी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। आरोपी ने अलीगढ़ में एक सर्राफा की आंखों में मिर्च डालकर सोने की चेन लूटी थी। पुलिस को मुठभेड़ स्थल से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश के खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाश शातिर किस्म का है।पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। चंपाबाग रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपित के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान मोहल्ला बारहसैनी कस्बा सासनी निवासी अंकित शर्मा के रूप में हुई है।
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार, आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने आठ फरवरी को अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में एक सर्राफा की आंखों में मिर्ची डालकर दुकान से सोने की चैन लूटी थी। लूटी गई चैन को उसने थाना सासनी क्षेत्र के एक सर्राफा को बेच दिया था गिरफ्तारी के समय वह फिर से लूट की योजना बना रहा था।
पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। जांच पड़ताल में सामने आया है कि अंकित एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें नकबजनी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।आरोपित पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस घायल बदमाश से विस्तृत पूछताछ कर रही है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।