हाथरस

हाथरस थाना कोतवाली सदर पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने चोरी की 15 बाइक व एक किलो 100 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है।

हाथरस थाना कोतवाली सदर पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 15 बाइक व एक किलो 100 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है।मेंडू रोड स्थित पुलिस लाइन में 25 मई को एसपी निपुण अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान मेंडू रोड स्थित श्री बीसी झूरिया स्कूल के निकट से इन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अनिकेत उर्फ अंकुर पुत्र हरीओम निवासी सुखराम कॉलोनी चौबे वाला महादेव थाना हाथरस गेट व प्रशांत उर्फ दीपू पुत्र सुमन कुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी चौबे वाला महादेव थाना हाथरस गेट बताया। आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर चोरी की 15 बाइकें व एक किलो 100 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर विजय कुमार, निरीक्षक एसओजी गिरीशचंद्र गौतम मय टीम के शामिल रहे।अनिकेत बीटेक मैकेनिकल, वारदात कर मुंबई भाग जाता था बाइक चोरी से मिलने वाले रुपये शौक-मौज में करते थे खर्च एसपी ने बताया कि आरोपी अनिकेत उर्फ अंकुर अपने साथी प्रशांत के साथ मिलकर हाथरस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से स्कूटी और बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता है। चोरी की गई बाइकों को बेच देते हैं। बाइक बेचने से जो भी रुपये होते हैं। उन्हें आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं और अपने शौक-मौज में खर्च करते हैं। अनिकेत पर 25 व प्रशांत पर 14 मुकदमे दर्ज  गिरफ्तार अनिकेत उर्फ अंकुर और प्रशांत उर्फ दीपू शातिर किस्म के अपराधी हैं। पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। अनिकेत उर्फ अंकुर के खिलाफ हाथरस जिले में हत्या, चोरी, लूट, नकबजनी, चौथ वसूली, आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि प्रशांत उर्फ दीपू के खिलाफ हाथरस व मथुरा में जिले में 14 मुकदमे हैं।एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अनिकेत उर्फ अंकुर ने मथुरा से बीटेक (मैकेनिकल) की पढ़ाई की है। वह मुंबई में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। ज्यादातर मुंबई के बोरीवली में रहता है। आरोपी अनिकेत हाथरस व अन्य आसपास के जिलों में वारदातों को अंजाम देकर मुंबई भाग जाता है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!