
-मुख्य चिकित्सा अधिकारी
अलीगढ़ : स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों एवं झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई तेज कर दी है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि बिना पंजीकरण संचालित चिकित्सीय इकाइयों के विरुद्ध लगातार क्षेत्रवार औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं, जिनमें अनियमितता पाए जाने पर क्लीनिकों को तत्काल सील किया गया, जबकि शेष के विरुद्ध नोटिस जारी कर वैधानिक कार्रवाई की गई। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में इलाज करना, अवैध क्लीनिक संचालन एवं झोलाछाप गतिविधियां किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं उपकेंद्र स्थापित कर क्रियाशील किए गए हैं, जहां आमजन को उनके घर के निकट सुरक्षित एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के संदिग्ध क्लीनिकों व मेडिकल स्टोरों के संबंध में जिला औषधि निरीक्षक के साथ संयुक्त टीम द्वारा शीघ्र औचक निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि झोलाछापों से उपचार न कराएं और केवल पंजीकृत सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ही स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करें।



