सभी विधानसभाओं में मतदाता नोटिसों पर हो रही सुनवाई
पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे और अपात्र प्रविष्टियों को नियमानुसार हटाया जाए

संजीव रंजन, डीईओ
अलीगढ़ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं मंशा के अनुरूप जिले में मतदाता सूची के शुद्धीकरण, पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित अद्यतन प्रक्रिया के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्य प्रगति पर है। सभी विधानसभाओं के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं को जारी नोटिसों पर विधिवत सुनवाई की जा रही है।विधानसभा क्षेत्र-75 कोल के अंतर्गत बूथ संख्या 293, 294 एवं 295 के मतदाताओं को जारी नोटिसों पर निर्धारित तिथि को संबंधित स्थल पर सुनवाई आयोजित की गई। इसी क्रम में बरौली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 202, 203 एवं 205 के मतदाताओं के मामलों की भी गहनता से सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाताओं की उपस्थिति में उपलब्ध अभिलेखों, पहचान पत्रों एवं साक्ष्यों का परीक्षण किया गया। प्रत्येक प्रकरण में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष, पारदर्शी एवं तथ्यों के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई।जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे और अपात्र प्रविष्टियों को नियमानुसार हटाया जाए। इसी उद्देश्य से सुनवाई की पूरी प्रक्रिया को खुले, निष्पक्ष एवं भरोसेमंद ढंग से संपन्न कराया गया।उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने सभी एईआरओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक नोटिस प्रकरण का निस्तारण आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए। सुनवाई के दौरान मतदाताओं को पूरा अवसर दिया जाए और उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनी जाए।अभिलेखों का सत्यापन पूरी सावधानी से किया जाए, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता बनी रहे।पूरी प्रक्रिया का विधिवत अभिलेखीकरण किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करें, समय पर सुनवाई में उपस्थित हों और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर मतदाता सूची को सुदृढ़ बनाने में भागीदार बनें।



