ब्रह्मलीन महाराज रामनाथ योगी की 8 वीं पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अचलताल स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में हुआ कार्यक्रम

अलीगढ़
अचलताल स्थित प्राचीन गणेश मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन महंत बाबा रामनाथ योगी की 8वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। पूरे कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संत, श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के महंत विनयनाथ महाराज द्वारा बाबा रामनाथ योगी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद संतों एवं श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

महंत विनयनाथ महाराज ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा रामनाथ योगी जी अत्यंत सरल, संत स्वभाव और धर्म के प्रति समर्पित महान व्यक्तित्व थे। अलीगढ़ स्थित प्राचीन गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी उन्हीं के सान्निध्य में सम्पन्न हुई थी, जो आज भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे सीओ द्वितीय कमलेश कुमार एवं बांके बिहारी मिष्ठान भंडार के स्वामी मनवीर सिंह ने भी बाबा रामनाथ योगी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके प्रेरणादायी जीवन को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सीओ द्वितीय कमलेश कुमार, गांधी पार्क प्रभारी राजवीर परमार, अचल चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, संजीव कुमार, रवि वर्मा, आशुतोष कुमार, उमेश वार्ष्णेय ,मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन सादगी और धार्मिक मर्यादा के साथ किया गया।



