अलीगढ़

सहकार भारती संगठन के 47 वे स्थापना दिवस के अवसर पर श्री टीकाराम कन्या माहाविद्यालय के प्रागण में आयोजित

कार्यक्रम की शुरूआत सहकार भारती के संस्थापक लछमण ईनामदार जी व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया

सहकार भारती संगठन के 47 वे स्थापना दिवस के अवसर पर श्री टीकाराम कन्या माहाविद्यालय के प्रागण में आयोजित जिला व महानगर के संयुक्त कार्यक्रम में पदाधिकारियों हरसोलास से संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत सहकार भारती के संस्थापक लछमण ईनामदार जी व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।मुख्य वक्ता डी एन वर्मा ने सहकार भारती के इतिहास का सिंहावलोकन करते हुए कहा कि सहकार सब कुछ सम्भव है।कार्यक्रम की अध्यक्षता रवेनदर सिंह ने किया।संचालनजिला महामंत्री डा.कुंज बिहारी दुबे ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा प्रदेश उपाध्यक्ष डी एन वर्मा,विभाग संयोजक विकास यादव ,राना प्रताप सिंह विभाग सम्पर्क प्रमुख,लछमण जी,जिलाध्यक्ष चौ 0 बृजमोहन सिंह ,महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा,महानगर महामंत्री सुभाष शर्मा, संजय गौड संगठन प्रमुख ,जिला मंत्री गोपाल बाबू,कौशल कुमार शर्मा,पराग जौहरी,सुरेश चन्द्र लोधी,दीपक पाठक,आदि सैकडो सदस्य मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!