अलीगढ़

हैल्प फॉर फ्यूचर संस्था ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 73 लोगों ने किया रक्तदान,

सभी रक्तदाताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, किया गया आभार व्यक्त

हैल्प फॉर फ्यूचर संस्था ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 73 लोगों ने किया रक्तदान, सभी रक्तदाताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, किया गया आभार व्यक्त। अलीगढ़:- महानगर के गूलर रोड़ स्थित सुपर स्टार स्कूल में हेल्प फॉर फ्यूचर संस्था का तीसरा रक्तदान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इधर मीडिया से बातचीत करते हुए संस्था के अमित सक्सेना (सचिव) ने बताया कि तीसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जो की प्रातः 9:00 बजे से दोपहर को 3:00 बजे तक किया गया। जिसमें कि 73 रक्तदाताओं ने भाग लेकर रक्तदान किया। तथा उन सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया। तथा उनका आभार भी व्यक्त किया।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार से लोगों में भ्रांतियां होती हैं कि रक्तदान करने से कोई परेशानी हो जाएगी अथवा कुछ हो जाएगा ऐसा कुछ भी नहीं है रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होती, बल्कि हर व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए। और हर व्यक्ति कम से कम 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। इस दौरान रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इतना ही नहीं इस मौके अमन कुमार, तनु आर्य, विकास कुमार सूर्यवंशी, दीपक बंसल ने प्रथम बार रक्तदान किया, तथा मोहनीश सारस्वत, टीकम सिंह ने दूसरी बार रक्तदान किया। इस दौरान जिला मलखान सिंह चिकित्सालय की टीम में प्रीति गुप्ता, अक्षय कुमार सेंगर, शुभम चौधरी, अरविन्द सैनी, श्याम शर्मा, सुरेश कोहली ने अपनी अपनी सहभागिता निभाकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर पीयूष अरोरा (अध्यक्ष), अमित सक्सेना (सचिव), गुन्जन सक्सेना, सुमित सक्सेना, उमेश गोस्वामी, आदित्य सक्सेना, मुनिल वार्ष्णेय, प्रीति, सिम्मी, नीतू, ममता, काजल उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!