राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने को सड़कों का खराब रखरखाव करने वाली एजेंसियों एवं ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी
स्वच्छता ही सेवा 2024 - स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' का उद्घाटन करने के लिए गाजियाबाद पहुंचे
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने को सड़कों का खराब रखरखाव करने वाली एजेंसियों एवं ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले ‘आपरेटर’ को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. ‘स्वच्छता ही सेवा 2024 – स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ का उद्घाटन करने के लिए गाजियाबाद पहुंचे गडकरी ने ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई)’ का निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने जिम्मेदार लोगों को जमकर फटकार लगायी. गडकरी ने कटाक्ष के लहजे में कहा, ‘मैंने लंबे समय के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग किया है. बहुत काम हुआ है. अब मेरी इच्छा है कि मेरे हाथ से बहुत से लोग ‘रिटायर’ हों, जो काम नहीं कर रहे हैं. कुछ ठेकेदार काली सूची में हों, किसी की बैंक गारंटी जब्त हो.’ गडकरी ने चेतावनी दी, ‘एसोसिएशन के पदाधिकारी यहां (कार्यक्रम में दर्शकों में) बैठे हैं, सड़कों का रखरखाव अच्छा होना चाहिए. मैंने आज सड़क देखी. इसका रखरखाव बहुत गंदा है. हम आपको छोड़ेंगे नहीं. जो गंदा काम करेंगे, हम उनकी बैंक गारंटी जब्त करने के बाद भी उनको हम काली सूची में डाल देंगे और उनको नया ‘टेंडर’ भरने नहीं देंगे.