हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एचपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं
ऐसा पहली बार हुआ है जब बोर्ड ने 25 दिनों के अंदर नतीजे जारी कर दिए हैं.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एचपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया और अपने तय समय से कुछ देर बाद रिलीज हुआ. इस बार 12वीं में टोटल 73.76 परसेंट बच्चों ने एग्जाम पास किया है. इस साल के एग्जाम 1 से 28 मार्च के बीच आयोजित हुए थे और ऐसा पहली बार हुआ है जब बोर्ड ने 25 दिनों के अंदर नतीजे जारी कर दिए हैं.
ये हैं इस साल के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर इस साल साइंस की टॉपर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान बनी हैं. दोनों के 500 में से 494 मार्क्स आए हैं. प्रतिशत में बात करें तो ये 98.80 परसेंट है. दूसरे स्थान पर श्रुति शर्मा रहीं 492 मार्क्स के साथ और तीसरे स्थान पर एंजल जिनके 491 मार्क्स आए हैं. कॉमर्स में स्वप्न कुमार ने टॉप किया है. उनके 500 में से 490 अंक आए हैं. प्रतिशत में ये 98 परसेंट मार्क्स हैं. अर्षिता आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर बनीं. इनके 500 में से 490 या 98 प्रतिशत मार्क्स आए हैं.
इस बार के नतीजों की झलकियां
- एचपी बोर्ड बारहवीं में इस बार कुल 85, 777 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इनमें से 63092 ने एग्जाम पास किया है.
- लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. इस बार टॉप 10 में 41 बच्चों का नाम है. इनमें से 30 लड़कियां हैं. पिछली बार टॉप तीन पर लड़कियां ही थी.
- पिछली बार की तुलना में इस बार नतीजे कुछ कम अच्छे रहे. संख्या में बात करें तो कुल 5.64 परसेंट की गिरावट देखी गई और इस बार कुल 73.76 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि पिछली बार 79.4 परसेंट ने एग्जाम क्लियर किया था.
- इस साल टॉप पोजिशन पर पांच स्टूडेंट्स हैं इनमें से 4 लड़कियां और एक लड़का है.