अलीगढ़

नूह प्रकरण में हिंदुओं को टारगेट किए जाने के विरोध में हिंदू महासभा ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

Aligarh Amit Kumar Ki Riport | नूह में दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के विरोध में आज हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपर सिटी मजिस्ट्रेट हीरालाल सैनी को एक ज्ञापन दिया और उसमें मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए जो हिंदू लोगों को टारगेट पर रख रहे हैं।
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडे ने कहा कि नूह में जो अभी हिंदुओं का नरसंहार हुआ है और जिस तरीके से एक धार्मिक शोभायात्रा पर सुनियोजित प्लांड वे में शांति दूतों ने जो हमला किया है यह हृदय विदारक है और यह एक निरंतर कड़ी चलती चली आ रही है। उससे पहले मणिपुर में हमने देखा केरल में देख रहे हैं बंगाल में देख रहे हैं बेटियां खींच ली जा रही है टारगेट केवल हिंदू है। यह कहने पर हमें कोई शक नहीं है कि जो आंकड़े हैं और सोशल मीडिया का जमाना है कि हिंदू बहन बेटियां और हिंदू ही टारगेट किए जा रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि हिंदू हितेषी सरकारें हैं उसके बावजूद जब इन लोगों के इतने हौसले बुलंद हैं तो होगा क्या।  इसी चिंता में आज हमने महामहिम राष्ट्रपति जी को एक ज्ञापन प्रेषित किया है और उसमें यह कहा है कि जो घटना हुई है उससे ज्यादा शर्मसार करने वाली बात है कि आप इंसानियत को दरकिनार कर देते हैं। आप वोट बैंक की राजनीति व पद की लालसा के लिए सच को सच नहीं बोलेंगे। आप निर्दोष हिंदुओं की बलि पर खेल रहे हैं और आप ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं जो पूरे सनातन समाज को रुष्ट कर देगी। वहां के जो दुष्यंत चौटाला है उनका जो बयान आया है किस चीज के लिए। सत्यता तो स्वीकार करो जो वीडियो आ रहे हैं गाड़ियों में आग लग रही है पुलिसकर्मी क्या इंसान नहीं है पुलिसकर्मियों ने जान दी क्या उसकी भरपाई कर पाएंगे। वह सब किसने किया वह सब शांति दूतों ने किया जो सो कॉल्ड  शांति दूत हैं। जिनकी संख्या बढ़ी कम है अल्पसंख्यक है वह शांति वाले लोग हैं सिर्फ कुरान को मानने वाले लोग हैं। ऐसी स्थिति में महामहिम को प्रधानमंत्री जी को हस्तक्षेप करना चाहिए। इन घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए नहीं तो प्रकृति स्वयं न्याय करती है और जब प्रकृति न्याय करती है तो दैवीय लोग आते हैं और वह लोग किसी ना किसी को माध्यम चुनते हैं। माहौल और ज्यादा खराब हो जाए और इसका और लोग ज्यादा शिकार बने उससे पहले ऐसे लोगों को सही दंड दे दिया जाए। और वह दंड इतना अच्छा होना चाहिए कि 1 मील का पत्थर साबित हो जाए।

अपर सिटी मजिस्ट्रेट हीरालाल सैनी ने बताया कि नूह प्रकरण में हिंदू महासभा द्वारा रोष व्यक्त किया गया है और अपनी 4 सूत्रीय मांग रखी है। उसका ज्ञापन आज हिंदू महासभा की महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती द्वारा दिया गया है उसको जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पहुंचाया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!