क्राइमहाथरस

हिन्दू संगठनों ने नाबालिग लड़की भगाने वाले निषाद को किया पुलिस के हवाले

हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा की रिपोर्ट

हाथरस। निषाद नामक युवक को एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में हिन्दू संगठनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है । निषाद नामक युवक हरिद्वार से एक नाबालिग 17 वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर दिल्ली ले आया था । पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झा और प्रदेश महामंत्री संजय सिंह भदौरिया की दृष्टि संदिग्ध निषाद और उसके साथ नाबालिग लड़की पर पड़ी तो उन्होंने संदिग्ध युवक से पूछताछ आरंभ की । पूछताछ से भयभीत होकर निषाद लड़की को छोड़कर भागने लगा । हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया । इसी मध्य यह समाचार आग की तरह फैल गई और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए ।


हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झा ने तत्काल हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय मंत्री ललित अग्रवाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता को सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत करवाते हुए मार्गदर्शन मांगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के निर्देश पर हिन्दू महासभा , अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़े गए युवक और युवती को रेलवे पुलिस बल के हवाले कर दिया । रेलवे पुलिस बल के समक्ष निषाद अपना आधार कार्ड अथवा अन्य किसी भी प्रकार का परिचय पत्र दे पाने में असमर्थ रहा ।


प्रदेश महामंत्री संजय सिंह भदौरिया ने बताया कि रेलवे पुलिस ने सभी प्राथमिकताओं को पूरा कर दोनो युवक युवती को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है । दिल्ली पुलिस नाबालिग युवती के उत्तराखंड में परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है । परिजनों के दिल्ली आते ही युवती को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा और आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!