धार्मिक

फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन और चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि पर रंगवाली होली 25 मार्च 2024 (धुलेंडी) मनाई जाएगी

होली पर कई शुभ संयोग और ग्रह नक्षत्र का खास स्थिति बन रही है,

साल 2024 में फाल्गुन पूर्णिमा पर 24 मार्च को होलिका दहन और चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि पर रंगवाली होली 25 मार्च 2024 (धुलेंडी) मनाई जाएगी. इस बार होली पर कई शुभ संयोग और ग्रह नक्षत्र का खास स्थिति बन रही है, जिससे होली पर पूजा का दोगुना लाभ मिलेगा ऐसे में शुभता का लाभ उठाते हुए इस होली को कुछ खास बनाए और अपने कामनाओं को पूरा करने के इस अवसर विधि विधान से पूजा, मंत्र, उपाय करना न भूलें.

होलिका दहन पूजा शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2024 Shubh muhurat)

होलिका दहन (Holika Dahan) – होलिका दहन 24 मार्च 2024 को किया जाएगा. इसके लिए रात्रि 11.13 मिनट से देर रात 12.07 मिनट तक का शुभ मुहूर्त है. होलिका दहन का मुहूर्त भद्रा रहित है.

होलिका पूजा (Holika Dahan Puja) – होलिका दहन से पहले प्रदोष काल में इसकी पूजा की जाती है. होलिकी की पूजा के लिए शाम 06.35 – रात 09.31 तक का शुभ मुहूर्त है.

होली 2024 शुभ संयोग (Holi 2024 Shubh Muhurat)

सर्वार्थ सिद्धि योग – 24 मार्च 2024, सुबह 07.34 – 25 मार्च 2024, सुबह 06.19

रवि योग – सुबह 06.20 – सुबह 07.34

वृद्धि योग – 24 मार्च 2024, रात 08.34 – 25 मार्च 2024, रात 09.30

धन शक्ति योग – होली पर कुंभ राशि में मंगल और शुक्र की युति से धन शक्ति योग बन रहा है, जिसमें पूजन से व्यक्ति की धन समस्या का निवारण होता है.

त्रिग्रही योग – शनि, मंगल, शुक्र होली पर कुंभ राशि में रहेंगे.

बुधादित्य योग – होली पर इस बार सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग भी बन रहा है. इस योग के फलस्वरूप व्यक्ति व्यापार, शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में सफलता पाता है.

होलिका दहन पर पूजा कैसे करें (Holika Dahan Puja Vidhi)

होलिका पूजा से पहले भगवान नृसिंह फिर प्रहलाद का ध्यान कर के प्रणाम करें. उन्हें चंदन, अक्षत और फूल सहित पूजन सामग्री चढ़ाकर नमस्कार करें. इसके बाद होली की पूजा करें .पूजा करते समय पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह होना चाहिए. पूजा में 7 तरह के पकवान चढ़ाएं. इस दिन होलिका दहन जरुर देखना चाहिए, इससे मन की नकारात्मकता का भी दहन होता है, दैवीय शक्ति प्राप्त होती है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!