अलीगढ़

मा0 मुख्यमंत्री जी ने बरेली से स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ

पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय एलमपुर में सजीव प्रसारण कर जिलास्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अलीगढ़  शिक्षा के महत्व को जनजन तक पहुँचाने और सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद््देश्य से पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय एलमपुर में ”स्कूल चलो अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायकगण श्री अनिल पराशर, श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 जिला महामंत्री श्री शिव नारायण शर्मा, चेयरमैन नगर पंचायत पिसावा श्री ललित कुमार, डीएम संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह उपस्थित रहे। यह अभियान विशेष रूप से उन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर केंद्रित है, जो किसी कारणवश विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बरेली से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया, जिसका कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी दिखाया गया मा0 एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरुजी ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और यह अभियान उन्हें स्कूल तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है। पहले खाकी रंग का हाफ पैंट-शर्ट पहने हुए विद्यार्थी रेलवे कर्मचारी की भांति दिखते थे, पैर में चप्पल नहीं होती थी। विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं नहीं थी। आज परिवर्तन देखने को मिल रहा ह,ै अब विद्यालय भवन चाहरदीवारी, बिजली, पानी एवं अन्य सुविधाओं से युक्त हैं। पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था कायाकल्प के माध्यम से की गई है। हमारा विद्यार्थी किसी कॉन्वेंट से कम दिखाई नहीं पड़ता है। विद्यालयों में नवाचार के माध्यम से बच्चों को सिखाया पढ़ाया जा रहा है। सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की बयार बह रही है

मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश की दशादिशा बदलने का कार्य मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा किया गया है। अब बच्चों के माता-पिता को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। पाठ्य पुस्तकों से लेकर स्कूल ड्रेस, जूते, मोजे, स्वेटर सभी निःशुल्क दिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है। मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। आगे चलकर वह राष्ट्र निर्माता बनेंगे। अध्यापकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को राष्ट्र निर्माण, नैतिक शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने कहा कि आज का दिन शिक्षा के नवीन सत्र का प्रथम दिन है। 2017 से प्राथमिक शिक्षा में आमूल चूल क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही माहौल और प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है  जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिक शिक्षा के प्रति संकल्पबद्धता एवं प्रतिबद्धता इस बात से परिलक्षित होती है कि यह स्वयं स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं। उन्होंने अध्यापकों एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 6 वर्ष के ऊपर का बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं रहना चाहिए। विद्यालयों में कायाकल्प होने के उपरांत नामांकन की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने आरबीएसके की टीम को निर्देशित किया कि वह विद्यार्थियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें। जब बच्चे स्वस्थ्य होंगे तभी देश स्वस्थ्य होगा।पीएमश्री विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। इस दौरान जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया। सीडीओ द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे मिड-डे मील, मुफ्त यूनिफॉर्म, किताबें और छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए भी अभिभावकों को जानकारी दी गई   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभियान के तहत घर-घर जाकर नामांकन प्रक्रिया को तेज किया जाएगा, ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ने और समुदाय को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएँगी। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अपने संबोधन में सभी से अपील की गई कि वे अपने क्षेत्र के सभी बच्चों को स्कूल भेजने में सहयोग करें ताकि शिक्षा का उजाला हर घर में फैल सके। स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी पीएम श्री विद्यालयों से पांच-पांच विद्यर्थियों का परीक्षाफल एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का भी वितरण किया गया। इससे पूर्व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बीएसए ने मा0 जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!