अलीगढ़

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य 7 अप्रैल को अलीगढ़ में

सिंघारपुर में ''माधव सम्मेलन केंद्र'' एवं ओजोन सिटी में प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण

अलीगढ़: मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी 7 अप्रैल सोमवार को अलीगढ़ पधार रहे हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार मा0 उप मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान द्वारा 11ः20 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे तदोपरांत 11ः35 बजे सर्किट हाउस पर पार्टी पदाधिकारियों, मा0 जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।मा0 डिप्टी सीएम श्री मौर्य जी 12ः15 बजे सिंघारपुर स्थित सी.बी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ परिसर में नवनिर्मित ष्माधव सम्मेलन केंद्रष् के लोकार्पण में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होंगे। वह 1.25 बजे ओजोन सिटी प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने के उपरांत 2रू05 बजे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक एवं विकासशील व निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद हवाई मार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!