अलीगढ़

मा0 प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ0 एम0के0एस0 सुंदरम द्वारा पीएम श्री कंपोजिट स्कूल एलमपुर का किया गया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकट किया संतोष  

मा0 प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन डॉ0 एम0के0 एस0 सुंदरम द्वारा पीएम श्री कंपोजिट स्कूल एलमपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में श्रवण व अस्थि बाधित एवं मानसिक मंद बच्चों के लिए संचालित रिसोर्स सेन्टर में दिव्यांग बच्चों से वार्ता कर उनके क्रियाकलापों एवं शिक्षण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि दिव्यांगों को गुणवत्तापरक शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा में लाया जा सके।

उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अध्यापन कार्य के लिए नियुक्त शिक्षक मुन्ना प्रसाद, राजेन्द्र कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार के अध्यापन कार्य एवं किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बने खाने को खाकर मिड-डे-मील की गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने रसोईयों के मानदेय भुगतान की संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।विद्यालय प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में लगभग 1000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां सरकार की मंशा के अनुरूप निपुण भारत मिशन के साथ ही विद्यार्थियों को बहुआयामी शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लैब, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटवाल कोर्ट के साथ ही अन्य खेलकूद व शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से उनको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखा जा रहा है। मा0 प्रमुख सचिव द्वारा विद्यालय निरीक्षण के उपरान्त विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों पर संतोष प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य के कार्यों के सराहना की गई।इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक केएस वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह समेत विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!