मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी का का किया शुभारंभ
प्रदर्शनी में 70 से अधिक ग्रामोद्योगियों ने लगाए अपने स्टॉल मा0 अध्यक्ष ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनपदवासियों से खरीददारी की अपील की

अलीगढ़ मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह द्वारा नुमाईश मैदान स्थित शिल्पग्राम में मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी का फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलन कर एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। मा0 अध्यक्ष ने इस अवसर पर प्रदर्शनी का भ्रमण कर विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के जिलों से आए ग्रामोद्योगियों एवं माटीकला के कारीगरों के उत्पादों का अवलोकन किया और उनकी खरीददारी की और परंपरागत रूप से चरखे पर सूत काता और सेल्फी प्वाइंट पर गॉदी जी और मोदी जी के स्टैच्यू के साथ फोटो भी कराई। कार्यक्रम में महाकवि नीरज जी के पूर्व पीआरओ रामसिंह द्वारा सरस्वती वंदना, खुशी गौतम द्वारा स्वागत गान, अनीता एवं शशि सिंह द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नृत्य नाटिका, सोनू कुमार के निर्देशन में न्यू जनरेशन ग्रुप शिव तांडव एवं नन्हीं बालिका नीति शर्मा द्वारा रामायण की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इस अवसर मा0 अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा लगपति दीदी कार्यक्रम पर ममता राजपूत द्वारा लिखित एवं अरून खरे द्वारा गाए गए गीत ”मोदी जी का सपना है लखपति दीदी बनाएंगे……..” का विमोचन भी किया गया।मा0 अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी ने आमजन में जागरूकता आएगी और ग्रामोद्योग व माटीकला के कारीगरों को रोजगार के और अधिक अवसर सृजित होंगे। मोदी जी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में माटीकला के कारीगरों को नई पहचान मिली है। मोदी जी और योगी जी का सपना है कि महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त हों इसके लिए ड्रोन दीदी से लेकर लखपति दीदी कार्यक्रम समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने 2047 तक चल रहे अमृतकाल में देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि इसमें हम सभी को अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने जनपदवासियों से प्रदर्शनी में आए बिजनौर के गुड़, हाथरस की हींग, कासगंज के जरी-जरदोजी समेत अन्य ग्रामोद्योगियों के उत्पादों की खरीद करने का आव्हान किया ताकि ग्रामोद्योगों को और अधिक बढ़ावा मिल सकेप्रदेश अध्यक्ष प्रजापति समाज देवकी नंदन गोला ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में खादी एवं ग्रामोद्योगों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। सरकार ने अलग से माटीकला बोर्ड का गठन किया है उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि जो भी माटीकला एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं वह सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं में आवेदन करें और उनका लाभ लें।
पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती राजकुमारी गोला ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग का गठन तो पूर्व सरकारों के समय से ही हो गया था परन्तु इसका लाभ हमारे पंरपरागत कारीगरों और लघु व कुटीर उद्योगों को नहीं मिल पा रहा था। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में प्रदर्शनी एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने का कार्य आरंभ हुआ जिसका सुखद परिणाम आप सभी के सामने है।जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने कहा कि खादी एवं मिट्टी के उत्पादों का उपयोग करते समय हम सभी को यह सुखद अनुभूति होती है कि हम अपनी संस्कृति और मिट्टी से जुड़ गए हैं। 21 वीं सदी में आज स्टार्टअप हा समय है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार की ओर रूख करें और देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने जनपदवासियों से आव्हान किया कि 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में आकर उत्पादों की खरीद अवश्य करंेइस अवसर पर सर्वोदय खादी सेवा आश्रम छर्रा के युवा उद्यमी हर्षित प्रधान ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके पिताजी जगदीश प्रसाद प्रधान ने 1992 में संस्था आरंभ की और आज उनके उत्पाद देश-प्रदेश समेत रेलवे तक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में भी खादी को बढ़ावा दिया गया है जिससे अब युवाओं का भी खादी के वस्त्रों की ओर रूझान बढ़ा है। उन्होंने नए ग्रामोद्योगियों से आव्हान किया कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित करेंकार्यक्रम में मा0 अतिथियों द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एटा अशोक सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हाथरस दिनेश कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर 70 से अधिक ग्रामोद्योगियों द्वारा अपने स्टॉल प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन ममता राजपूत द्वारा किया गया।