मा0 मुख्यमंत्री जी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 1334 युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
जिले के 14 युवाओं का सिंचाईए जिला पंचायतए एडीए एवं आरईएस विभाग में हुआ चयन
मा0 मुख्यमंत्री जी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 1334 युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्रजिले के 14 युवाओं का सिंचाईए जिला पंचायतए एडीए एवं आरईएस विभाग में हुआ चयन
05 युवाओं को विकास भवन सभागार में मा0 जनप्रतिनिधियों ने दिए नियुक्ति पत्रदैनिक अयोघ्या टाइम्स जिला व्यूरो चीफ अमित कुमार वर्मा
अलीगढ़ । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 12 विभागों में विभिन्न पदों पर चयनित 1334 अवर अभियंताए संगणक एवं फोरमैन को नियुक्त पत्र प्रदान किए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को विकास भवन सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा और सुना गया। विकास भवन सभागार में मा0 जन प्रतिनिधियों द्वारा जिले के पांच चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि देश की तरक्कीए उन्नतिए प्रगति और समृद्धि में युवाओं का विशेष योगदान रहा है। समावेशी विकास को नया आयाम देने में युवाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। इन नियुक्तियों में बिना किसी भेदभाव के हर जिले का प्रतिनिधित्व देखने को मिल रहा है। जातिए समुदायए क्षेत्रवाद से परे रहते हुए आरक्षण के नियमों का पालन कर योग्य एवं प्रतिभाशाली युवाओं को शासकीय सेवा में भागीदारी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। पिछले सात.साढ़े सात वर्ष में पूरी पारदर्शिता एवं सुचितापूर्ण तरीके से भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेशए देश के विकास का ग्रोथ इंजन बना हुआ है। प्रदेश दो नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने नियुक्ति पाए अवर अभियंताओं से कहा कि वह पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें।