मा0 जिला जज ने स्वच्छता ही सेवा अभियान सप्ताह के अन्तर्गत प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में संगोष्ठी आयोजित कर बापू और शास्त्री जी को दी गयी श्रद्धांजलि
अलीगढ़- माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणएवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुपालन में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान सप्ताह के अन्तर्गत 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिला जज के न्यायालय कक्ष पर जिला न्यायाधीश संजीव कुमार व उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये गये और प्रस्तावना का पाठन भी किया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान सप्ताह अवसर पर दीवानी न्यायालय से प्रातः 08ः30 बजे प्रभात फेरी कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला न्यायाधीश संजीव कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर किया गया। प्रभात फेरी के अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं मुख्यालय स्तर के समस्त पराविधिक स्वंयसेवकगण उपस्थित रहे।
आज के स्वच्छता सेवा अभियान सप्ताह के अवसर पर ही एक संगोष्ठी का आयोजन जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में किया गया। जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जिला न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते है इसी प्रकार अपने कार्यालय स्थल व अन्य स्थानो पर पाये जाने वाली गंदगी को देखने पर तुरंत उसकी साफ-सफाई करें व करायें। अपने आस पास के क्षेत्रों में पायी जाने वाली गंदगी की साफ-सफाई लिए नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरन्त अवगत कराया जाये जिससे इस स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने में हम सब की भागीदारी रहे।