अलीगढ़

मा0 राज्यपाल ने एचपीवी वैक्सीन से प्रतिरक्षित बालिकाओं को दिए प्रमाण पत्र

बालिकाओं को अन्य साथी सहेलियों को भी प्रेरित करने की दी सलाह

अलीगढ़: आरएमपीएसयू में आयोजित कार्यक्रम में मा0 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मानव पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन लगवाने वाली बालिकाओं कुमारी पूर्वी, काव्या, प्राची, आलिंन, यशिका, राधा, भूमि, पलक, दिव्यांशी, निधि, फेरी, जीवा, सनाया, वेदिका, भूमि, आन्या को प्रमाणपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कैंसर से बचाव के महत्व के प्रति जागरूक करना था।मा0 राज्यपाल जी ने बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से सुरक्षा, स्वास्थ्य में सुधार, समाज में कैंसर मामलों में कमी और स्वास्थ्य और जीवनशैली के प्रति जागरूकता लाती है। राज्यपाल जी ने बालिकाओं को पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देने की प्रेरणा देते हुए अपनी साथी सहेलियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत माननीय राज्यपाल जी ने बालिकाओं के मध्य जाकर दुलारते हुए फोटो सेशन भी कराया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मा0 राज्यपाल जी को जिले के ओडीओपी उत्पाद ताला प्रदर्शन किट भेंट करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
इस दौरान मा0 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 योगेंद्र उपाध्याय, मा0 राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, मा0 सांसद हाथरस श्री अनूप वाल्मीकि, मण्डलायुक्त संगीता सिंह, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी, एएसपी मयंक पाठक, एडी इफॉर्मेशन संदीप कुमार उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!