माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ
माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देषानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अलीगढ श्री संजीव कुमार जी के दिषा निर्देषन में दिनांक 02-10-2023 से दिनांक 08-10-2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम /षिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा षहरी, ग्रामीण, ब्लाक स्तर आदि स्थानों पर विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
उक्त कार्यक्रमों के समापन कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 10-10-2023 को पुस्तकालय सभागार दीवानी न्यायालय परिसर अलीगढ में माननीय जिला जज महोदय की अध्यक्षता में निबन्ध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र/छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
, अलीगढ द्वारा एक निर्वाचक मण्डल समिति गठित की गयी जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ को अध्यक्ष तथा सदस्यगण के रूप में जिलाधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, जिला सूजनाअधिकारी को नामित किया गया। उपस्थित आये छात्र/छात्राओं को माननीय जिला न्यायाधीष अलीगढ
श्री संजीव कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अमित भट्ट , अलीगढ, श्री दिनेष कुमार नागर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ, जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ तथा वरिश्ठतम अपर जिला जज श्री मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा धर्मसमाज काॅलेज अलीगढ, के प्रथम स्थान पर सलोनी कुमारी, द्वितीय स्थान पर बाबू सिंह, तृतीय स्थान पर संध्या षर्मा, कृश्णा एण्ड श्री राम मैमोरियल वैदिक इण्टर काॅलेज अतरौली के प्रथम स्थान पर कुमारी प्राची, द्वितीय स्थान पर नकुल वाश्र्णेय, तृतीय स्थान पर कु0 संजना, एस0डी0पब्लिक इण्टर काॅलेज रतनपुर खैर प्रथम स्थान पर पायल ठाकुर, द्वितीय स्थान पर अंजु कुमारी, तृतीय स्थान पर गगन राही इनके द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता की गयी एवं चित्रकला प्रतियोगिता श्री जसराम सिंह सरस्वती इण्टर काॅलेज पनिहावर गभाना, प्रथम स्थान पर पूजा चैधरी द्वितीय स्थान पर अभिनव कुमार, तृतीय स्थान पर जाग्रति षर्मा, श्री उदय सिंह जैन कन्या इण्टर काॅलेज अलीगढ के प्रथम स्थान पर तनीषा, द्वितीय स्थान पर खुषबू कुमारी, तृतीय स्थान पर षालिनी कुमारी, इण्डियन पब्लिक स्कूल अलीगढ के प्रथम स्थान पर अनुश्काराज, द्वितीय स्थान पर हर्शिता वषिश्ठ, तृतीय स्थान छवि कष्यप को मूमैन्टो एवं प्रसस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री संजीव कुमार जी द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा विद्यालय से आये षिक्षकगण एवं अभिभावकगण को अपने अर्षीवाद वचनों से उनके उज्जवल भविश्य की कामना की गयी।
आज के इस कार्यक्रम का संचालन श्री सोहन लाल वरिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा किया गया और इसी अवसर पर श्री मनोज कुमार, श्री राहुल कुमार, श्री बृजेश कुमार, श्री दिनेश कुमार, श्री नरसिंह तथा पराविधिक स्वंय सेवकगण आदि उपस्थित रहे।