अलीगढ़

मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने अटल आवासीय विद्यालय गभाना का किया निरीक्षण

छात्र-छात्राओं से संवाद कर जानी समस्याएं

अलीगढ़ : मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी ने गुरुवार को अटल आवासीय विद्यालय गभाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनके अध्ययन, रहन-सहन और भोजन व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से उनकी समस्याओं और शिकायतों के बारे में पूछते हुए विद्यालय प्रशासन को सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।    निरीक्षण के उपरांत श्रीमती मीना कुमारी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक कर विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासन व्यवस्था और छात्र-छात्राओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय जैसी संस्थाएं ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, इसलिए शिक्षकों को समर्पण भाव से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यालय में स्वच्छता, सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि छात्राओं की समस्याओं पर संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जाए और उनके लिए सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!