मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अनारम्भ आवासों का किया भूमि पूजन
मा0 मंत्री ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से दी जानकारी
अलीगढ़ राज्य नगरीय विकास अभिकरण, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार शनिवार 9 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर पालिका अतरौली में मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी किशन देव के आवास का भूमि पूजन विधि-विधान से किया गयामा0 बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत देश के शहरी गरीब परिवारों को छत देने का कार्य किया जा है। ऐसे परिवार जो कच्चे मकान एवं झोपड़ियों में निवासरत थे, मोदी जी की गारंटी के तहत उन्हें पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पात्र परिवारों को मुफ्त में उज्ज्वला रसोई गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दीपावली पर गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल कराया गया, अब होली पर्व पर भी मुफ्त सिलेंडर रिफिल होगा।
इस अवसर पर वार्ड की महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए गए। मुख्य अतिथि द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों को आभार व शुभकामनाएं प्रदान की गईं। परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के संदर्भ में उपस्थित जन समूह को विस्तार से समझाया।इस मौके पर क्षेत्र वासियों के साथ ब्लॉक प्रमुख अतरौली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पवन वर्मा, एसडीएम अनिल कटियार, परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार, पूर्व वार्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।