अलीगढ़

सर्किट हाउस में मा0 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा

जनसमस्याओं को सुन प्रभावी निस्तारण के प्रति किया आश्वस्त

अलीगढ़ : मा0 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने शनिवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक से पूर्व मा0 मंत्री जी ने जनसमस्याओं को सुन प्रभावितों को प्रभावी निस्तारण के लिए आश्वस्त भी किया।बैठक में मा0 मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर उतारें, ताकि सामाजिक न्याय की भावना को सशक्त रूप मिल सके।समीक्षा के दौरान उपनिदेशक दिव्यांगजन पारीशा मिश्रा ने अवगत कराया कि मंडल में छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 1,58,988 छात्रों के आवेदन संबंधित विद्यालयों द्वारा फॉरवर्ड किए जा चुके हैं। इस पर मंत्री श्री कश्यप ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिए संबंधित प्रधानाचार्यों से सीधे संवाद स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही के कारण कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए।शादी अनुदान योजना की समीक्षा में बताया गया कि मंडल में 4,635 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष अब तक 3,125 पात्रों को लाभ प्रदान किया गया है। मा0 मंत्री ने लक्ष्य और उपलब्धि के बीच लगभग 1,500 के अंतर पर चिंता व्यक्त करते हुए ब्लॉक, तहसील से लेकर ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवारों तक योजना की जानकारी पहुंचाई जाए और अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। मा0 मंत्री ने दो टूक कहा कि जनकल्याण के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। ओ-लेवल एवं ट्रिपल सी योजना के अंतर्गत 408 के लक्ष्य के सापेक्ष 330 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने की जानकारी दी गई। इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरित किए जाएं, जिससे उनमें आत्मविश्वास के साथ रोजगार के अवसरों की राह प्रशस्त हो सके।बैठक में बताया गया कि सभी पात्र दिव्यांगजनों को नियमित रूप से पेंशन प्राप्त हो रही है और मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण भी किया गया है। वहीं बचपन डे केयर सेंटर में वर्तमान में 60 बच्चे पंजीकृत हैं। मा0 मंत्री ने इन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान दुकान निर्माण एवं संचालन सहित अन्य विभागीय योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मा0 जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!