मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध ने आबकारी विभाग की मण्डलीय समीक्षा की
विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए

अलीगढ़- मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग श्री नितिन अग्रवाल जी ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा आयोजित ”व्यापारी महासम्मेलन” में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने के उपरान्त सर्किट हाउस सभागार में आबकारी विभाग की मण्डलीय समीक्षा कर विभागीय प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति, अवैध शराब पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने एवं प्रवर्तन कार्य को बढ़ाए जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग श्री नितिन अग्रवाल जी ने कहा कि युवाओं को नशे की लत से बाहर लाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। शराब बन्दी का नशामुक्ति से कोई ताल्लुक नहीं है। शराब बिक्री से सरकार को एक बड़ा राजस्व प्राप्त होता है। प्रदेश में विभिन्न माध्यमों से एकत्र किये गये राजस्व से ही जनहितकारी योजनाओं के संचालन एवं विकास कार्य कराए जाते हैं। युवाओं को नशे की लत से दूर रखने एवं छुटकारा दिलाने के लिए विभिन्न एनजीओ के माध्यम से नशामुक्ति केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, इसके सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं और युवा नशा छोड़कर सामान्य जीवन जी रहे हैं।
मा0 आबकारी मंत्री ने कहा कि एक समय था जब प्रदेश में अपराध सातवें आसमान पर था, लेकिन आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलबाड़ करना तो दूर हिमाकत भी नहीं कर सकता है। प्रदेश का योगी मॉडल समूचे भारत में अपनी धाक जमाए हुए है। हाल ही में आयोजित इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को अपेक्षा से अधिक निवेश प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश की सरकार उद्यमियों, व्यापारियों एवं निवेशकांे को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। प्रदेश में निवेश फ्रेंडली माहौल के चलते भारत की विश्व स्तर की बड़ी-बड़ी कम्पनियां प्रदेश में निवेश के लिए आतुर ही नहीं बल्कि बढ़-चढ़कर निवेश भी कर रहीं हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी के 05 ट्रिलियन डालर इकॉनमी के लक्ष्य को साकार करने में प्रदेश सरकार द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। प्रदेश के चहुॅमुखी विकास एवं बेहतर कानून व्यवस्था से उत्तर प्रदेश की छवि भारत ही नहीं बलिक समूचे विश्व में बदली है। केन्द्र में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में भारत विश्व गुरू बनने की दिशा में अग्रसर है।
विभागीय समीक्षा:
मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग श्री नितिन अग्रवाल जी ने सर्किट हाउस में समीक्षा के दौरान कहा कि शराब की ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय अधिकारी सरकार द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें। उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति न करने वाले अधिकारियों को सचेत किया कि वह किसी झांसे में न रहें, यदि विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति नहीं होती है तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि अलीगढ़ मण्डल राजस्व वसूली में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार आप सभी को मिलकर 50 हजार करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करना है। विगत वर्ष आप सभी के सहयोग से 48000 करोड़ का रिकार्ड लक्ष्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने सभी आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 50000 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गत वर्ष की प्राप्ति के सापेक्ष जब वह 120 गुना लक्ष्य प्राप्त करेंगे तभी इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। समीक्षा के दौरान उन्होंने गत वर्ष के सापेक्ष अलीगढ़ को 110 प्रतिशत, हाथरस को 105 प्रतिशत एटा को 110 और कासगंज को 105 प्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मंडल ही नही अपितु प्रदेश भर में प्रवर्तन कार्य अच्छा हुआ है। प्रदेश में डेढ़ साल की कार्यकाल में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। मा0 मंत्री ने जनपद अलीगढ़ में हुई बड़ी शराब की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध जिला बदर, गैंगस्टर, एनएसए और जिले की टॉप 10 अपराधियों की सूची में नाम सम्मिलित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि मण्डल भर में विगत सितम्बर माह में 104.40 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई थी। जो चालू वित्तीय वर्ष में 164.98 करोड़ के सापेक्ष अब तक 70.22 करोड़ की प्राप्ति की जा चुकी है। इसी प्रकार जिला अलीगढ़ में विगत सितम्बर माह में 50.24 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई थी। चालू वित्तीय वर्ष में 84.86 करोड़ के सापेक्ष 34.12 करोड़, जिला हाथरस में विगत माह सितम्बर में 19.46 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 28.91 करोड़ के सापेक्ष 12.61 करोड़, जिला एटा में 20.67 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि कि वर्तमान में 30.33 करोड़ के सापेक्ष 13.96 करोड़ एवं जिला कासगंज में विगत माह सितम्बर में 14.03 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, चालू वित्तीय वर्ष माह सितम्बर के 20.88 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 9.14 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई। मण्डल भर में 1433 छोपमारी की गई जिससे 200 मुकदमे दर्ज कर 4610 लीटर शराब जब्त की गई। 5000 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। 149 जब्तियों को गिरफ्तार किया गया। मण्डल भर में चिन्हित किये गए संदिग्ध ग्रामों में 560 छापामार कार्यवाही करते हुए 1200 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
अवैध शराब पर पूरी तरह से लगे अंकुश:
प्रदेश के मा0 आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के साथ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। कानूनी कार्यवाही ऐसी हो कि प्रदेश भर में नजीर बने और अवैध शराब का धंधा करने वालों को सबक मिले। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए समय-समय पर छापामार कार्यवाही करते हुए प्रवर्तन कार्य को बढ़ाएं। राजस्व प्राप्ति के मामलों में जो जनपद पिछड़ रहे हैं प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाते हुए राजस्व वसूली करें। ओवररेटिंग की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक को चाहिए िकवह तत्काल दुकान की जांच करें और शिकायत सही होने पर नियमानुसार अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया जाए। यदि विक्रेता का ओवररेटिंग का आदी पाया जाता है तो लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाएं। बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य में इस बात की विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि अवैध में जहरीली शराब की बिक्री न होने पाए, इससे जन एवं राजस्व हानि होने के साथ ही प्रदेश सरकार की छवि भी धूमिल होती है। मा0 मंत्री ने सभी आबकारी अधिकारियों को ऑनलाइन पेमेंट को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त आयुक्त आबकारी, उप आयुक्त आबकारी समेत सभी जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे।